Sunday, December 7, 2025
HomeIndiaशिक्षा के नाम पर पहले बजाये मधुर गाने और फिर कराया चम्पी...

शिक्षा के नाम पर पहले बजाये मधुर गाने और फिर कराया चम्पी वीडियो वायरल

https://x.com/KreatelyMedia/status/1946898131188396506`

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले के खुर्जा ब्लॉक स्थित मुंडाखेड़ा प्राथमिक विद्यालय से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सरकारी शिक्षा व्यवस्था की साख पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वीडियो 19 जुलाई को रिकॉर्ड किया गया और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सरकारी शिक्षिका स्कूल के समय में कक्षा के भीतर एक कुर्सी पर आराम से बैठी बालों में तेल लगाती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, पृष्ठभूमि में पुराने बॉलीवुड फिल्म अमर प्रेम का गाना “बड़ा नटखट है ये” भी सुनाई दे रहा है, जिससे माहौल पूरी तरह गैर-शैक्षणिक प्रतीत होता है। वहीं, छात्र चुपचाप बैठे हैं और किसी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि में भाग लेते नहीं दिखाई दे रहे।

घटना का विवरण
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षिका एक प्लास्टिक की कुर्सी पर आराम से बैठी हैं और मोबाइल से गाना बजा रही हैं। बालों में तेल लगाने की प्रक्रिया चल रही है और बच्चे मात्र दर्शक की भूमिका में हैं। क्लासरूम का माहौल ऐसा लग रहा है जैसे यह किसी पाठशाला का दृश्य नहीं, बल्कि किसी निजी समय की रिकॉर्डिंग हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular