Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsबीडीओ के आश्वासन के बाद धरना का किया गया समापन

बीडीओ के आश्वासन के बाद धरना का किया गया समापन

गावां, गिरिडीह: गावां प्रखंड के माल्डा भगत जी चौक के पास मजदूर सेवक मृत्युंजय पांडेय का सात सूत्री मांगों को लेकर चल रहे धरने को चौथे दिन प्रभारी बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति व प्रभारी एमओ प्रदीप राम ने माल्डा पहुंचकर तोड़वा दिया। इस दौरान बीडीओ व एमओ ने सभी सात सूत्री मांगों को बारी बारी से बिंदुवार सुनकर पहल करने का आश्वासन दिया।

एमओ ने सितंबर माह के राशन को एक सप्ताह के अंदर वितरण करवाने की बात कही। इसके अलावा बीडीओ ने योग्य लाभुकों को आवास और अंबेडकर आवास दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन के छूटे हुए लोगों को जोड़ने की भी बात कही। एमओ प्रदीप राम ने सभी योग्य लाभुकों की सूची ऑनलाइन कराकर छुटे हुए कार्डधारियों को राशन कार्ड से जोड़ने को लेकर आश्वस्त किया। मौके पर एसआई दीपक कुजूर, जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी, अजीत तिवारी समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular