Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiसुदीप पाण्डेय की फ़िल्म "अनाड़ी सजना" की शूटिंग कल्याण में हुई शुरू!

सुदीप पाण्डेय की फ़िल्म “अनाड़ी सजना” की शूटिंग कल्याण में हुई शुरू!

सुप्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेता सुदीप पाण्डेय आजकल फिर से फिल्मी बाज़ार में बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी कर रहे हैं । उन्होंने दुबारा से वापसी करते हुए एकसाथ तीन बड़ी फिल्में करने की घोषणा की थी । उन्हीं तीन फिल्मों में से एक फिल्म अनाड़ी सजना की शूटिंग आज से मुरबाड , कल्याण , महाराष्ट्र में शुरू हो गई है । लम्बे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहे सुदीप पांडेय ने इस कमबैक के लिए जोरदार तैयारियां की हैं और अपने फिटनेस के साथ साथ इन्होंने एक्टिंग स्किल को भी बेहतर निखारा है ।

एक दौर की सुपरहिट फिल्में ”भोजपुरिया दरोगा” और ”भोजपुरिया भईया” से घर घर मे मशहूर हो चुके दमदार अभिनेता सुदीप पांडेय की इस फ़िल्म अनाड़ी सजना में रोमांस ग्लैमर और एक्शन का कॉम्बो पैक एकसाथ देखने को मिलने वाला है। एसपीएस मूवीज एन्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली उनकी भोजपुरी फिल्म ‘अनाड़ी सजना’ सहित तीनों फिल्मों के बारे में विगत दिनों शारदीय नवरात्रि के दौरान प्रथम दिवस पर घोषणा की गई थी । अपने शुरुआती फिल्मी दौर में अभिनेता सुदीप पांडेय ने भोजपुरी सिनेमा को बड़ी बड़ी हिट फिल्में दिया है और उनकी लगभग हरेक फिल्मों में एक्शन पैक्ड रोमांस हुआ करता था । आगामी फिल्मों में भी वे समाजिक सरोकार के ऊपर और उससे जुड़ी हुई कहानियों पर ही फिल्में करने का निर्णय लिया है । फ़िल्म शूटिंग के दौरान प्रेस वालों से बात करते हुए सुदीप पांडेय ने बताया कि यह फ़िल्म मौजूदा दौर की बाकी फिल्मों से थोड़ा हटकर ही होगी और इसमें एक्शन , कॉमेडी और रोमांस का कॉम्बो पैक देखने को मिलेगा । इस पहले शेड्यूल की शूटिंग के बाद इस फ़िल्म की विस्तृत शूटिंग आगामी दिनों में उत्तरप्रदेश में भी की जाएगी ।

सुदीप पाण्डेय की फ़िल्म "अनाड़ी सजना" की शूटिंग कल्याण में हुई शुरू!

एसपीएस मूवीज एन्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म अनाड़ी सजना का निर्देशन दिलावेज़ खान कर रहे हैं , वहीं सिनेमेटोग्राफर प्रमोद पांडे और लेखक ए पी मोहन के साथ संदीप कुशवाहा हैं। फ़िल्म में संगीत अमन श्लोक और लाल सिन्हा ने दिया है वहीं गीत फणींद्र राव, राजेश मिश्रा और राकेश सिंह ने लिखे हैं। फिल्म में सुदीप पांडे, चांदनी सिंह, जोया खान, अयाज खान, शकीला मजीद, गिरीश शर्मा, प्रमोद सोनी, पंकज मेहता, मनोज द्विवेदी, आर्यन बाबू, विजया लक्ष्मी सिंह, स्वीटी सिंह, लक्ष्मीकांत पांडे, संजीव पांडे, उमा पाठक, अनु पांडे, वेद सिंह, के साथ श्रीकांत प्रत्युष भी अपने अभिनय से लोगों का मन मोह रहे हैं। इन अभिनेताओं के साथ-साथ लोकप्रिय भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय और नेहा निष्ठा सुदीप पांडे के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर अभिनय करते हुए नज़र आएंगी । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular