Thursday, May 2, 2024
Google search engine
HomeLatestबड़ा बाजार यूथ विंग के प्रयास से सात 7 मरीजों को मिला...

बड़ा बाजार यूथ विंग के प्रयास से सात 7 मरीजों को मिला रक्त

गर्भवती महिला, थैलेसीमिया एवं अन्य लोगों को उपलब्ध कराई गई रक्त

हजारीबाग: एच.एम.सी.एच स्थित ब्लड बैंक में पिछले कई दिनों से रक्त की कमी को देखते हुए बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा लगातार रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है तो वही हजारीबाग निवासी राजेश कुमार की धर्मपत्नी नेहा सिन्हा, रामगढ़, बड़कागांव, चंदवारा, कटकमदाग, टाटीझरिया के थैलेसीमिया बच्चों को रक्त उपलब्ध कराया गया। तो वही अन्य लोगों को भी रक्त उपलब्ध करवाया गया।

रक्त की कमी को देखते हुए लोगों को भी स्वयं रक्तदान करना चाहिए: विशाल खंडेलवाल

रक्तदान करने वालों में अमित प्रसाद, परशुराम यादव, अमित सिन्हा, रवि पांडे, प्रभु गुप्ता ने रक्तदान कर थैलेसीमिया बच्चे की जान बचाई एवं पप्पू कुमार मानवता का परिचय देते हुए गर्भवती महिला की जान बचाई तो वही शहबाज खान ने मानवता का परिचय देते हुए 12 वर्षीय युवक की जान बचाई।

थैलेसीमिया बच्चों को यूथ विंग प्रतिदिन रक्त उपलब्ध करवा रहा है: रितेश खण्डेलवाल

अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा कि रक्त की कमी को देखते हुए लोगों को स्वयं रक्तदान करना चाहिए। आपसभी का दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद की बचा सकता है जान। साथ ही ब्लड बैंक के सभी कर्मियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं जिनका सहयोग हम सबों को बराबर प्राप्त हो रहा है।

उपाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल ने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को यूथ विंग प्रतिदिन रक्त उपलब्ध करवा रहा है तो वहीं गर्भवती महिला एवं अन्य लोगों को भी रक्त मुहैय कराया जा रहा है।

मौके पर अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष संजय कुमार डिश, रितेश खण्डेलवाल,विकास केशरी, जयनंदन सिन्हा सहित कई सदस्यगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular