Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeHindiRJD नेता नासिर हुसैन ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद!

RJD नेता नासिर हुसैन ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद!

 

नालंदा: आरजेडी नेता नासिर हुसैन ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश और देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।नासिर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आएगी।

IMG 20240410 WA0033 scaledआरजेडी नेता ने कहा कि मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे। ईद का दिन ईनाम का दिन है। खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं। खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे।

 

भारत एक महान देश है। यहां विभिन्न धर्मों, संप्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है। यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियों बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। इसी से प्रदेश एवं देश को मजबूती मिलती है।

रमजान के 30 रोजे जिस तकवा और परहेजगारी के साथ रखने के बाद मुसलमान भाई अपनी खुशियों का इजहार ईद के तौर पर करते हैं और एक दूसरे से गले मिलकर मोहब्बत का पैगाम देते हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular