Sunday, November 9, 2025
HomeIndiaदिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे के साथ केक काटकर रवि यादव...

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे के साथ केक काटकर रवि यादव ने मनाया जन्मदिन !

भोजपुरी फिल्मों के लीजेंड अभिनेता सह आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव व भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के सामने केक काटकर अभिनेता रवि यादव ने अपना जन्मदिन मनाया । मुम्बई के ऑडियो लैब में यह जन्मदिन की पार्टी दी गई । इस मौक़े पर रवि यादव ने कहा कि आज का दिन उनकी ज़िंदगी का सबसे ख़ूबसूरत दिन है क्योंकि उन्हें आशिर्वाद देने के लिए उनके रोल मॉडल खुद चलकर आए हैं । आज जन्मदिन के मौक़े पर पहले रवि यादव ने सुबह में भगवान महादेव व हनुमान जी के दर्शनोपरांत अपने दिनचर्या की शुरुआत किया। उन्होंने कहा कि भगवद्भक्ति से ही उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है इसीलिए वे भगवान के दर्शनों के बाद ही अपनी दिनचर्या को शुरू करना उचित मानते हैं ।

चम्बल बॉय रवि यादव के प्रोजेक्ट की बात करें तो आगामी 26 जून से उनकी सबसे बड़ी फिल्म नीलकण्ठ की शूटिंग होने जा रही है । जिसके लिए वे बेहद उत्साहित हैं। इस फ़िल्म के बजट के बारे में उन्होंने कहा कि फ़िल्म में लगभग 3 से 4 करोड़ का बज़ट लगने वाला है । इसके अलावा उनकी आग और सुहाग, सपनों का सफर, रुद्रदेव भी रिलीज़ के लिए तैयार है जिन्हें शीघ्र ही रिलीज़ किया जाएगा । रवि यादव फिल्मों के साथ साथ एलबम इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाये हुए हैं । उनकी हाल ही में रिलीज़ हुए “पलंग बाजे” भोजपुरी गीत चाँदनी सिंह के साथ शिल्पी राज की आवाज़ में व “कमर लचकावे के परी” चाँदनी सिंह के साथ ने सोशल मीडिया पर अच्छी खासी ट्रैफिक क्रिएट किया था , और इन्हें कई मिलियन बार देखा जा चुका है । इसके अलावा रेड जोन भी है जिसने हाल फिलहाल में सुर्खियां बटोरा था । रवि यादव के जन्मदिन की आज की पार्टी में मुख्य आकर्षण दिनेश लाल यादव व आम्रपाली दुबे रहीं। उनके साथ रवि यादव को बधाई देने के लिए पराग पाटिल, प्रेम राय ,संजय भूषण पटियाला, बॉबी सिंह, सन्नी शाह, माही खान व भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular