Saturday, October 19, 2024
Google search engine
HomeHindi"अयोध्या के श्रीराम" का नारा लगाते हुए प्रभु श्रीराम की भक्ति में...

“अयोध्या के श्रीराम” का नारा लगाते हुए प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन हुए रवि किशन _ निरंजन सिन्हा

हर भक्त की यह दिली चाहत होती है कि वे अपने आराध्य प्रभु के लिए कुछ करें । ऐसे में निर्माता निरंजन सिन्हा कैसे पीछे रह जाते । जी हाँ निर्माता निरंजन सिन्हा अपने पहले ही भक्ति से वीडियो सॉन्ग प्रोजेक्ट “अयोध्या के श्रीराम” से इस फ़िल्म जगत में निर्माण क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही वे एक बड़ी हिंदी फिल्म का भी निर्माण करने वाले हैं । जिसके बारे में भी शीघ्र ही सूचना दी जाएगी ।

मूल रूप से बिहार के रहने वाले निरंजन सिन्हा का दिल्ली में अपना ख़ुद का व्यवसाय है । फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में आने के बारे में बताते हुए कहते हैं कि वे बहुत पहले से ही इस क्षेत्र में आना चाहते थे,लेकिन उन्हें अच्छे लोगों की तलाश थी जो जाकर रवि किशन से मिलने के बाद खत्म हो गई । अब जब इस भक्तिमय वीडियो सॉन्ग अयोध्या के श्रीराम की शूटिंग का काम खत्म हो गया और पोस्ट प्रोडक्शन का काम दिल्ली में ही चल रहा है तो इस दौरान कुछ नया सोंचने का अवसर भी मिला है , और वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएंगे । इस अयोध्या के श्रीराम को जल्द रिलीज़ भी किया जाएगा ।
निर्माता निरंजन सिन्हा बताते हैं कि जिस दिन गोरखपुर में इस भक्तिमय गाने अयोध्या के श्रीराम की शूटिंग हो रही थी उसदिन पूरा गोरखपु ही रवि किशन के सङ्ग राम भक्ति मय हो गया था । इस गोरखपुर का राज घाट श्रीराम भक्ति का जीवंत गवाह बना जहाँ आकर रवि किशन भी भक्ति मय संगीत में लीन हो गए । रवि किशन किसी भी प्रोजेक्ट को बेहद संजीदगी से निभाते हैं और वे हर किरदार को उसके मूल के अनुरूप ही पर्दे पर निभाने का काम करते हैं । अब उनके अभिनय से सजी अयोध्या के श्रीराम भी जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी ।

श्री मोंक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस वीडियो सॉन्ग के लेखक हैं मीनाक्षी एसआर। वहीं इसे संगीत से सजाकर अपनी मधुर आवाज में पिरोया है माधव एस राजपूत ने । गाने के क्रिएटिव डायरेक्टर सह सिनेमेटोग्राफर हैं शकील रेहान खान । इस वीडियो सॉन्ग के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular