Sunday, December 7, 2025
HomeIndiaदलित टोलों में बिजली कनेक्शन के लिए मिले 450 आवेदनों में 145...

दलित टोलों में बिजली कनेक्शन के लिए मिले 450 आवेदनों में 145 को मिल गया कनेक्शन

पटना, 24 मई। दलित टोलों में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण और इन्हें अधिक विकसित करने के उद्देश्य से डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान चलाया गया। यह अभियान बाबा साहब की जयंती 14 अप्रैल से 17 मई तक चला। इसके तहत सभी 38 जिलों के दलित टोलों में कुल 7284 शिविर लगाए गए। इनमें बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए कुल 450 आवेदन प्राप्त किए गए। इनमें 145 आवेदनों पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दी गई है, जबकि 305 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।

इनमें सबसे अधिक 71 आवेदन मुजफ्फरपुर जिला से प्राप्त हुए हैं। 12 आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई कर दी गई है जबकि 57 को विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह अररिया में मिले 10 आवेदनों 5, औरंगाबाद में आए 14 आवेदनों में तीन, बांका में 15 आवेदनों में आठ, दरभंगा में आए 14 में 10, पूर्वी चंपारण में आए 14 आवेदनों में 10, गोपालगंज में आए 23 आवेदनों में 04, कैमूर में आए 21 आवेदनों में 19, मधुबनी में मिले 20 आवेदनों में 05, नालंदा में मिले 14 आवेदनों में 03, सारण में आए 20 आवेदनों में 01, सिवान में आए 51 आवेदनों में 22 और वैशाली में आए कुल 24 आवेदनों में 03 को तत्काल बिजली का कनेक्शन दे दिया गया है। इनमें राज्य के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां के दलित टोलों से बिजली कनेक्शन का एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे जिलों में जहानाबाद, खगड़िया और पूर्णिया शामिल हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular