Thursday, April 10, 2025
Google search engine
HomeHindiएनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक शहीद गौरव को 11 वर्ष की पुत्री अन्वी ने...

एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक शहीद गौरव को 11 वर्ष की पुत्री अन्वी ने अग्नि मुख देकर अन्तिम विदाई फतुहा गंगा घाट पर दी गई

सुनील कुमार ठाकुर: एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक शहीद कुमार गौरव का भारतीय संस्कृती रिती रिवाज से बिहार नालन्दा के एक नगरसराय प्रखंड के हासेपुर गांव निवासी एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक शहीद गौरव को अन्तिम विदाई फतुहा गंगा घाट पर 11 वर्ष की पुत्री अन्वी ने नमःआंखों श्रद्धांजलि के साथ अग्नी मुख देकर अंतिम संस्कार किया गया।

पिता स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद सिंह की मौत के बाद मां ने बेटे का किया था लालन-पालन

एनटीपीसी के डीजीएम डिस्पैच कुमार गौरव जीवन के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंचे थे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक जब वे दो साल के थे, उस वक्त उनके पिता का निधन हो गया था। नालन्दा के एक नगरसराय प्रखंड के हासेपुर सभी हजारीबाग में ही रहते थे। कुमार गौरव की मौत की सूचना मिलते ही हासेपुर गांव में सन्नाटा छा गया है। इस मामले में केरेडारी माइंस के पीआरओ मुकुल तायल ने कहा कि कुमार गौरव जितने अच्छे व्यक्ति थे, उतने ही अच्छे इंसान भी। बताया कि उनकी हत्या ने अन्य सभी अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। क्योंकि पहली बार किसी एनटीपीसी अधिकारी की इस इलाके में हत्या की गई है।

एनटीपीसी कार्यपालक अभियंता हजारीबाग द्वारा आंदोलन की तैयारी

RELATED ARTICLES

Most Popular