Wednesday, May 8, 2024
Google search engine
HomeHindiवेक्टर क्लासेस के छात्र नीतीश कुमार ने JEE Mains क्वालिफाई करने के...

वेक्टर क्लासेस के छात्र नीतीश कुमार ने JEE Mains क्वालिफाई करने के बाद NIT में लिया दाखिला

हजारीबाग मटवारी आईसीआईसीआई बैंक के ऊपर में स्थित Vector Classes के छात्र नीतीश कुमार ने JEE Mains क्वालीफाई कर NIT आंध्रप्रदेश में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में दाखिला लिया।

नीतीश कुमार बरही, हजारीबाग रोड़ निवासी राजू रविदास पिता जो राज मिस्त्री का कार्य करते है और माता रेखा देवी जो सेविका कार्य से जुड़ी है के पुत्र हैं। नीतीश कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता का प्रेरणा के साथ सही मार्गदर्शक से रूबरू कराने वाले संस्थान वेक्टर क्लासेस के सभी शिक्षकों के दिया।

उन्होंने के कहा कि बारहवीं पाठ्यक्रम के साथ लगातार संस्थान के द्वारा टारगेट और कंपटीट्व प्रश्नों को हल करवाया करता था। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि संस्थान Vector Classes में में पढ़ाए गए टॉपिक्स को ही फिर से पढ़ा और हर बार पहले से बेहतर परफॉर्म करने की कोशिश की। वही उन्होंने बताया की हम तैयारी के दौरान 10 से 12 घंटे का लगातर पढ़ाई किया करते हैं।

Read Also: SPIRARE – Emotional Well-Being for Women

Vector Classes निदेशक दीपक गुप्ता ने बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की कड़ी मेहनत और समय का सटीक प्रयोग का परिणाम हैं। नीतिश अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगा।

दीपक गुप्ता ने ये भी कहा की न्यूनतम फीस पर छात्रों जेईई मेन एडवांस और नीट के तैयारी करवाई जाएगी। शिक्षक राजेश कुमार ने नीतीश को बधाई देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक राजेश कुमार, मुकेश साव, +2 स्कूल प्राचार्य शिव कुमार,दिलीप राणा अधीर मण्डल, अरुण कुमार, आर चंद्रा, अभिषेक झा,दामोदर कुमार, आर्यन गुप्ता, विक्रम कुमार सहित सभी शिक्षको ने बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular