Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiबड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा लकी ड्रॉ का हुआ आयोजन

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा लकी ड्रॉ का हुआ आयोजन

  • प्रथम पुरस्कार अभिषेक कुमार एवं द्वितीय पुरस्कार शम्पा बाला मद्धेशिया को प्राप्त हुआ।
  • बेहद ऐतिहासिक रहा लकी ड्रॉ- प्रमोद यादव।
  • लोगों का अपार सहयोग और समर्थन मिला लकी ड्रॉ में- दीप नारायण निषाद।

हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा दूसरी बार पूजा पंडाल के समीप लकी ड्रा का आयोजन किया गया। लकी ड्रॉ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर बंशीधर रूखैयार शामिल हुए। वही साथ मे अध्यक्ष, सचिव सहित महासमिति के कई पदाधिकारी गण मौजूद हुए।

महासमिति अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही महासमिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सचिव का स्वागत किया। वहीं मंच संचालन पवन रावत खंडेलवाल ने किया।

तत्पश्चात माता रानी के जयकारों के बीच लॉटरी कार्यक्रम को विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार बड़ा बाजार निवासी अभिषेक कुमार को स्कूटी प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार टैब बड़ा बाजार निवासी शम्पा बाला मद्धेशिया को प्रदान किया गया तृतीय पुरस्कार इन्वर्टर बैटरी कूपन संख्या 4151 को प्राप्त हुआ, चतुर्थ पुरस्कार फ्रिज कूपन संख्या 0211 को प्राप्त हुआ वही पांचवी पुरस्कार पानी फिल्टर कूपन संख्या 2618 को प्राप्त हुई है। वही 10 संतावना पुरस्कार जिसमे साउंड सिस्टम दी गई है कूपन संख्या 1723,1221,3439,2126,3032,0303,2265,4806,0525,4873 कूपन संख्या को साउंड सिस्टम प्रदान की गई। वही 20 व्यक्तियों को चांदी का सिक्का प्रदान किया गया है।

Bada Bazar Durga Puja Mahasamiti

मौके पर महा समिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि महासमिति के द्वारा दूसरी बात लकी ड्रॉ कूपन का आयोजन बेहद ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। लोगों की कॉपी भागीदारी देखने को मिली है महा समिति की ओर से सभी पुरस्कार इन लोगों को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं महासमिति आने वाले वर्षों में इससे भी बेहतर तरीके से लॉटरी ड्रॉ का आयोजन करेगी।

मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि लोगों का अपार सहयोग और समर्थन मिला लकी ड्रॉ के आयोजन में देखने को मिला है। महासमिति के तमाम सदस्यों को ऐतिहासिक रूप से लकी ड्रॉ संपन्न करने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद।

मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, संयोजक दिलीप जायसवाल, उदय शंकर गुप्ता,सुदीप सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता,पवन रावत खंडेलवाल,नरेश निषाद, गुड्डन सोनकर, पिंकू यादव, दिलीप सोनी,प्रदीप जैन,गणेश गोप,संतोष गुप्ता, रितेश खण्डेलवाल, आशुतोष चौधरी विकी राणा, रितेश कसेरा, सिद्धांत मद्धेशिया,अभय निषाद, सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular