Sunday, January 18, 2026
HomeIndiaपहले चरण में बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को...

पहले चरण में बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होना है चुनाव, मैदान में कुल 38 उम्मीदवार

बिहार में पहले चरण में 19 अप्रैल को जिन 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, उसके लिए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है. इन चार लोकसभा सीटों पर अब कुल 38 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे बिहार में पहले चरण में 19 अप्रैल को जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में चुनाव होना है. सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गया लोकसभा के लिए नामांकन किया है गया सीट पर मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और आरजेडी के कुमार सर्वजीत के बीच हैं.

नवादा सीट को छोड़ कर बाकी 3 सीटों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी दे दिए गए हैं. नवादा के डीएम का तबादला होने की वजह से चुनाव चिह्न आवंटन का काम राज्य निर्वाचन कार्यालय को भेजा गया है. बता दें कि जिलाधिकारी ही सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी भी होता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular