Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeHindi'रन्ना च धन्ना' के साथ वापस लौटी 'हौसला रख' की ब्लॉकबस्टर टीम

‘रन्ना च धन्ना’ के साथ वापस लौटी ‘हौसला रख’ की ब्लॉकबस्टर टीम

‘रन्ना च धन्ना’ ने निर्देशक अमरजीत सिंह सरोन के साथ दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, शहनाज़ गिल की मेगा ब्लॉकबस्टर टीम को फिर से एकजुट किया है। यह टीम आखिरी बार मेगा ब्लॉकबस्टर ‘हौसला रख’ के साथ आई थी और यह निर्माता दलजीत थिंड, दिलजीत दोसांझ और पवन गिल को भी एक बार फिर एकजुट करती है। ‘रन्ना च धन्ना’ का निर्माण थिंड मोशन पिक्चर्स और स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है और यह 2 अक्टूबर, 2024 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

बता दें कि शहनाज गिल, सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांंझ स्टारर फिल्म ‘रन्ना च धन्ना’ मूवी का एलान साल 2020 में ही किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म को टाल दिया गया था। यह मूवी टली तो सोनम, शहनाज और दिलजीत ने ‘हौसला रख’ में साथ काम किया और यह मूवी धमाका कर गई। अब आखिरकार ‘रन्ना च धन्ना’ भी रिलीज होने वाली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular