Thursday, May 9, 2024
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग यूथ विंग को डीसी ने किया सम्मानित, सम्मानित के रूप में...

हजारीबाग यूथ विंग को डीसी ने किया सम्मानित, सम्मानित के रूप में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का प्रशस्ति पत्र सोपा गया।

  • बीते दिनों आयोजित भव्य रक्तदान शिविर को लेकर किया गया सम्मानित।
  • आप सभी सदैव सामाजिक सेवा में सर्वोपरि रहे :– नैंसी सहाय ।
  • हजारीबाग यूथ विंग ने डीसी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव के प्रति जताया आभार :– चंद्र प्रकाश जैन।
  • समाज की सेवा ही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है :– करण जायसवाल।
  • हजारीबाग यूथ विंग सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है :– तनवीर सिंह।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा बीते 28 फरवरी को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 130 रक्त संग्रह किया गया था। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल के द्वारा रक्त संग्रह किया गया था।

इस नेक पहल के बाद शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में हजारीबाग यूथ विंग को उपायुक्त के द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डीसी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप सभी सदैव सामाजिक सेवा में सर्वोपरि रहे। आने वाले दिनों में अवश्य रक्तदान शिविर का आयोजन करें रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ स्वीप के तहत मतदान करने की भी अपील करें। आपके कार्यक्रम को जिला प्रशासन अपने तरीके से भी जनता के बीच पेश करेगी आप सभी को नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने डीसी नैंसी सहाय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समाज के प्रति हम सबों की सेवा सदैव प्रारंभ रहेगी।

मौके पर अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि समाज की सेवा ही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है इसी के दृष्टिकोण से हम सभी लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। हर लोगों को समाज के प्रति सजक होकर लोगों की मदद करनी चाहिए।

मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हजारीबाग यूथ विंग
सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है।

मौके पर :–अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी,जयप्रकाश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,कार्यकारिणी सदस्य विकास तिवारी,उदित तिवारी, अजीत चंद्रवंशी,राकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular