Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiहाउ टू क्रैक UPSC व JPSC को लेकर चाणक्य IAS एकेडमी में...

हाउ टू क्रैक UPSC व JPSC को लेकर चाणक्य IAS एकेडमी में किया गया सेमिनार का आयोजन

  • बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने लिया सेमिनार में हिस्सा
  • 7वीं जेपीएससी के सेकेंड टॉपर डीएसपी कुमार विनोद व डीएसपी प्रभात कुमार ने अभ्यर्थियों से साझा किए अनुभव, बताई महत्वपूर्ण बातें
  • आत्मविश्वास, मार्गदर्शन और नियमित परिश्रम सफलता की कुंजी: विनय मिश्रा
  • लक्ष्य का निर्धारण कर अनुकूल वातावरण में तैयारी, अभ्यर्थियों के लिए जरूरी: कुमार विनोद
  • झारखंड के अभ्यर्थियों में क्षमता बेमिसाल, उन्हीं क्षमताओं को सफल मुकाम तक पहुंचाना संस्थान का उद्देश्य: रीमा मिश्रा
  • मेरी सफलता में चाणक्य आईएएस एकेडमी का उचित मार्गदर्शन अहम: प्रभात कुमार
  • मेगा जेपीएससी टेस्ट व प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का भी हुआ आयोजन
  • परिणाम आने पर टॉपर्स को प्रदान की जाएगी 10 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति की सुविधा

हजारीबाग। हर इंसान अपनी ज़िंदगी में सफल होना चाहता है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन सोंच के अनुरूप सफलता पाने वालों की संख्या सीमित होती है, यह भी एक हकीकत है। अगर बात यूपीएससी और जेपीएससी की करें तो इस ओर इच्छा रखने और तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के भी सुनहरे ख्वाब होते हैं, जिसे वह पूरा करना चाहते हैं। लेकिन उन ख़्वाबों को हकीकत में तब्दीली के लिए नियमित परिश्रम के साथ साथ कई पहलू काम करते हैं, जिस पर अमल किए बिना अभ्यर्थी उन उंचाइयों को छूने से वंचित रह सकते हैं। उक्त बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने रविवार को हजारीबाग के कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी सभागार में हाउ टू क्रैक यूपीएससी व जेपीएससी को लेकर आयोजित सेमिनार में अभ्यर्थियों से मुखातिब होते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोंच, आत्मविश्वास, समय के सदुपयोग के साथ सही दिशा में नियमित परिश्रम, उत्तम व्यवहार और उचित मार्गदर्शन किसी भी अभ्यर्थी के लिए सफलता के कुंजी की तरह कार्य करता है। इसलिए पढ़ाई के साथ साथ अभ्यर्थियों का ध्यान इस ओर भी जरूरी है। वहीं 7वीं जेपीएससी के सेकेंड टॉपर व डीएसपी कुमार विनोद ने मौके पर मौजूद अभ्यर्थियों से अपने अनुभव साझा किए और कहा कि यूपीएससी व जेपीएससी की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी है कि लक्ष्य का निर्धारण कर अनुकूल वातावरण में तैयारी की जाए।

उन्होंने चाणक्य आईएएस एकेडमी का जिक्र करते हुए कहा कि पढ़ाई करते समय मुझे ना सिर्फ अनुकूल वातावरण मिला बल्कि राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कक्षाएं, अत्याधुनिक उन्नत लाइब्रेरी की सुविधा और सक्सेस गुरू एके मिश्रा, मोटिवेशनल स्पीकर व संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा तथा संस्थान के ही जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा का उचित मार्गदर्शन मेरी सफलता के लिए काफी अहम रहा। 7वीं जेपीएससी में रैंक 51हासिल कर डीएसपी बने प्रभात कुमार ने भी अपने अनुभव अभ्यर्थियों के बीच रखे और सफलता से जुड़ी कई अहम बातें अभ्यर्थियों को बताई। उन्होंने कहा कि मेरी सफलता में चाणक्य आईएएस एकेडमी का महत्वपूर्ण योगदान है।

संस्थान की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने भी मौके पर मौजूद अभ्यर्थियों को यूपीएससी और जेपीएससी की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताई और कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी उन तमाम सुविधाओं को अभ्यर्थियों के लिए मुहैया करा रही है, जो अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली जैसी सुविधाएं हजारीबाग जैसे शहर में प्रदान करने के पीछे का एकमात्र उद्देश्य यही है कि झारखंड के साथ साथ हजारीबाग के अभ्यर्थी भी यूपीएससी और जेपीएससी के क्षेत्र में राज्य और देश में नाम रोशन कर सकें।

श्रीमति मिश्रा ने कहा कि झारखंड के अभ्यर्थियों में बेहतर करने की क्षमता है, संस्थान उन्हीं क्षमताओं को एक सफल मुकाम देने में जुटा है। हर सप्ताह ओएमआर शीट पर लिए जाने वाले मेगा जेपीएससी टेस्ट का भी आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

वहीं चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से 10वीं उत्तीर्ण सभी इच्छुक विद्यार्थियों के लिए पहली बार आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की भारी भीड़ देखी गई। चाणक्य आईएएस एकेडमी और ज्ञान ज्योति पारा मेडिकल नर्सिंग कॉलेज में बनाए गए दो परीक्षा केंद्रों पर लगभग 600 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। बताते चलें कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल 100 टॉपर्स को चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से परिणाम की घोषणा किए जाने के बाद सम्मानित किया जाएगा। साथ ही रैंक के अनुरूप 10 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति भी संस्थान की ओर से प्रथम 100 टॉपर्स को प्रदान की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular