बरही: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के महत्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन की ओर से रविवार को राम नारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही में स्वच्छता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवम संचालन प्राचार्य डॉ. बिमल किशोर ने किया। इस कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक मार्खम कॉलेज के प्रोग्राम ऑफिसर सह जिला नोडल पदाधिकारी सह महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन के प्रोजेक्ट एसोसिएट भोला नाथ सिंह ने स्वच्छता के पांच मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है। वह चाहता है की देश के हर एक कॉलेज में स्वच्छता को लेकर प्रत्येक विद्यार्थी से लेकर शिक्षक जागरूक रहें। उन्होंने स्वच्छता के पांच मापदंडों की जानकारी देते हुए कहा की स्वच्छता न केवल अपने शरीर एवम आस पास की साफ सफाई तक ही सीमित है। बल्कि स्वच्छता के पांच मापदंडों में शारीरिक एवं मानसिक स्वच्छता , कचरा का सही निपटान, जल संग्रहण एवम संरक्षण, सोलर एनर्जी एवम हरियाली को बढ़ावा शामिल है।
प्रत्येक कॉलेज में प्रत्येक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शारीरिक तौर स्वस्थ रहने के साथ-साथ महाविद्यालय परिसर में व्याप्त कचरा का सही निपटान करना जरूरी है। इसके अलावा प्रत्येक कॉलेज में वाटर हार्वेस्टिंग की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि घटती जल स्तर की समस्या को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कॉलेज परिसर को साफ सुथरा रखना एवं पौधारोपण कर कॉलेज को स्वच्छ, हरियाली एवं सुंदर बनाना भी स्वच्छता का मापदंड में शामिल है । कहा की प्रकृति का दोहन न कर प्रकृति की अनुपम भेंट को संवार कर रखनी चाहिए।
इस अवसर पर इतिहास विभाग के एचओडी डॉ. अरुणा रानी ने कहा कि भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय का यह पहल सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। उनके कॉलेज में एनएसएस के माध्यम से इस तरह का स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रम किए जाते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
प्राचार्य डॉ. विमल किशोर ने कहा कि राम नारायण यादव कॉलेज स्वच्छता के मामले में हमेशा से गंभीर रहा है और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की इस मुहिम में कदम से कदम मिलाकर महाविद्यालय को स्वच्छ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने स्वच्छता के पांच मापदंडों को अपने कॉलेज उतारने का प्रतिबद्धता दुहरायी।
मौके पर प्रोजेक्ट एसोसिएट भोला नाथ सिंह ने कॉलेज की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन कर सत्यापन किया एवं वर्तमान स्थिति में कॉलेज के संस्थान के प्रति संतोष जाहिर करते हुए कहा कि कॉलेज स्वच्छता के मूल मापदंड को पूरा करता है। कॉलेज विकासशील की ओर है। स्वच्छता के प्रति और गंभीर होने की जरूरत है। उसके लिए कॉलेज एवं सरकार को भी सहयोग करने की आवश्यकता है। मौके पर डॉ बिमल किशोर, एन एस एस प्रोग्राम पदाधिकार अरुणा रानी, एनसीसी पदाधिकारी अजय रंजन, दिनेश यादव, गामा कपरदार, हरेंद्र सिंह, कविता कुमारी, रामसेवक राम, मुन्ना साव सहित कई लोग मौजूद थे।