नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी के गठन का एलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसकी घोषणा की. जितेंद्र सिंह को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, जो राजस्थान से हैं. वहीं, इसके अलावा समिति में हरियाणा से दीपेंद्र हुड्डा हैं, और वर्षा गायकवाड़ भी हैं.
उम्मीदवारों के चयन की है जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू और अराधना मिश्रा के साथ सभी सचिव उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग करेंगे. आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी लगातार यूपी का दौरा कर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं.
Congress President Smt. Sonia Gandhi has constituted the Screening Committee for forthcoming assembly elections in UP. pic.twitter.com/msouwpzqAi
— INC Sandesh (@INCSandesh) September 17, 2021
उत्तर प्रदेश का दौरा कर रही हैं प्रियंका
इससे पहले हाल ही में, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उनको विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मंत्र भी दिया. इस दरम्यान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही कैसे जनता से सीधा जुड़ाव हो उस पर भी चर्चा की. प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ न्याय पंचायत अध्यक्ष, नवनिर्वाचित पदाधिकारी और पूर्व विधायकों के साथ भी बैठक कर चुनावी रणनीति के बारे में चर्चा की और उनको चुनावी जीत का मंत्र दिए.