बांग्लादेश ने पहली बार न्यूजीलैंड को अपनी सरजमीं पर किसी मैच में हराया है।
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल कर दिया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कीवी टीम पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बांग्लादेश ने पहली बार न्यूजीलैंड को अपनी सरजमीं पर किसी मैच में हराया है। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 169 रनों पर समेट दिया और दूसरी पारी में 40 रनों के लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
🔹 First win v New Zealand in New Zealand (in all formats)
🔹 First Test win v New Zealand
🔹 First away Test win against a team in the top five of the ICC Rankings
🔹 12 crucial #WTC23 points!History for Bangladesh at Bay Oval!#NZvBAN pic.twitter.com/wTtmHfCITZ
— ICC (@ICC) January 5, 2022
बांग्लादेश ने विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को अपनी ही धरती पर हरा दिया और इसी के साथ बांग्लादेश ने कीवी टीम के खिलाफ 21 साल में पहला टेस्ट जीत लिया। इससे पहले बांग्लादेश को सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 169 रनों पर समेट दिया। इसके बाद उन्हें जीत के लिए 40 रन का लक्ष्य मिला। बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने 46 रन देकर छह विकेट लिए. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
Congratulations @BCBtigers. Well played on all fronts. #NZvBAN pic.twitter.com/EYCU1CpQWV
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 5, 2022
मैच की बात करें तो कीवी टीम पहली पारी में 328 रन ही बना सकी। जवाब में बांग्लादेश ने 458 रन बनाकर 130 रन की बढ़त ले ली। वहीं, चौथे दिन स्टंप तक कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन है और वह बांग्लादेश पर 17 रन की बढ़त ही बना सकी. वहीं पांचवें दिन का खेल शुरू होने के बाद कीवी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और महज 23 रन के अंदर अपने सभी 5 विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश की टीम ने 40 रनों का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।