Sunday, December 7, 2025
HomeIndiaप्रणब वत्स की बर्थडे पार्टी में पहुंचे गणेश आचार्य

प्रणब वत्स की बर्थडे पार्टी में पहुंचे गणेश आचार्य

  • बॉलीवुड के सितारों की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया प्रणव वत्स का जन्मदिन 

बॉलीवुड के सॉन्ग राइटर , मॉडल , अभीनेता प्रणव वत्स का जन्मदिन आज दिनांक 08 जून को मुम्बई में बेहद धूमधाम से मनाया गया । इस जन्मदिन के मौक़े पर प्रणव वत्स ने पिछले दिनों रिलीज़ हुए अपने गानों के ऊपर भी लोगों की बधाइयाँ स्वीकार की। पार्टी में मौजूद हर किसी ने प्रणव वत्स को उनके जन्मदिन के साथ साथ उनके गानो की सफ़लता के लिए भी बधाई संदेश दिया । जन्मदिन की यह पार्टी मुम्बई के अंधेरी वेस्ट के न्यू लिंक रोड स्थित मौर्या क्लासिक में दी गई।

जन्मदिन के इस मौके पर प्रणव वत्स काफी खुश दिखे व सबको धन्यवाद कहा । उन्होंने सबका धन्यवाद करते हुए कहा की इस बार का उनका जन्मदिन ऐतिहासिक बन गया है क्योंकि एक के बाद एक लगातार उनके तीन गाने भी सफलता से प्रदर्शन कर रहे हैं और अभी उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए वहीं से नई ऊर्जा भी मिल रही है । प्रणव वत्स के इस जन्मदिन की पार्टी में गणेश आचार्य, दिलीप सेन, दिलीप सोनी, संजय सिंह, श्रुति शुक्ला, वृन्दा भंडारी, अनवर सेख , काजल चौहान ,देवा थापा ,पंकज नारायण, प्रकाश भारद्वाज , संगीत और मुकेश मिश्रा सहित तमाम बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे ।

जन्मदिन के इस पावन मौके पर हर ओर से मिली शुभकामनाओं से प्रसन्न होकर प्रणव वत्स ने कहा कि भविष्य में वे और भी कड़ी मेहनत करके लोगों के दिलों में स्थायी जगह बनाने की कोशिश करेंगे । उन्होंने अपने चाहने वालों को धन्यवाद करते हुए कहा कि सबका प्यार और आशीर्वाद ही है जिससे आज इतने कम उम्र में ही वे इतना सफल हो चुके हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular