Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNews'आपके अधिकार,आपकी सरकार आपके द्वार' में दो बुजुर्गों को मिला कम्बल

‘आपके अधिकार,आपकी सरकार आपके द्वार’ में दो बुजुर्गों को मिला कम्बल

कान्हाचट्टी, प्रमोद कुमार सिंह: झारखंड सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को प्रखंड के मदगड़ा भवन के समीप किया गया। कार्यक्रम में कुल 15 विभाग के स्टॉल लगाया गया था, जॉब कार्ड,आधार कार्ड, श्रम कार्ड, राशनकार्ड, कृषि विभाग, वृद्धा पेंशन, भूमि सुधार, आंगनबाड़ी, पशुपालन विभाग समेत कुल 15 विभाग के स्टॉल में जरूरत मंदो द्वारा आवेदन दिया गया।

सभी विभागों में प्राप्त आवेदन में से अधिकतर का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। साथ ही बचे आवेदनों को जिला को अग्रसारीत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो एवं बीपीओ निरजंन सिंह, मुखिया योगेश यादव तथा समिति सदस्य रेशमी देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सभी विभाग का अलग-अलग संबंधित समस्या का संबंधित विभाग से निदान किया गया। विभिन्न विभागों में जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, कृषि, पशुपालन एवं गव्य विभाग, jslps,स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग में लोगो को सभी समस्याओं को जैसे पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा जॉब कार्ड, kcc लोन, कम्बल वितरण, नए राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाणपत्र, भू सुधार, दाखिल खारिज, कोरोना वैक्सीनेशन, बैंकिंग लेनदेन, कृषि ऋण माफी, श्रमिक कार्ड, नया जॉब कार्ड, आधार कार्ड में सुधार एवं नया आधार कार्ड बनवाना, पेयजल से संबंधित चापाकल मरम्मती, नए मतदाता का सूची से जोड़ना, कल्याण विभाग, इत्यादि समस्यों को तुरंत समाधान किया गया।

बीडीओ श्री महतो ने कहा कि आपके अधिकार के लिए सरकार आपके द्वार तक आई है। बैंक खाता स्कूली बच्चों के नही खुलने से सैकड़ो बच्चे निराश होकर कार्यक्रम से वापस लौट गए। बीडीओ ने कहा कि बैंक की लापरवाही की शिकायत उपायुक्त से किया जाएगा।

शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगो को वैक्सीन भी दिया गया। वहीं मुखिया योगेश यादव ने अतिथियों को गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया। मौके पर कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह भावी जिला परिषद उमीदवार रामेश्वर यादव, बीपीओ निरंजन कुमार सिंह, मनरेगा कनीय अभियंता शिवकुमार दास, 15वां वित्त अभियंता प्रकाश कुमार एवं नितेश कुमार, मदगड़ा के सैकड़ों ग्रामीण और सैकड़ों पंचायतवासी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular