चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र के पीरी जंगल में सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में एक 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान ग्राम डीहुरी, थाना हसपुरा, जिला औरंगाबाद बिहार के प्रमोद कुमार (शिक्षक) की पुत्री कृति के रूप में हुई। युवती मूल रूप से औरंगाबाद की रहने वाली थी। मृतक युवती बिहार के अपने गांव से किसी कार्य से हजारीबाग जा रही थी इसी क्रम में पीरी जंगल के पास सड़क दुर्घटना में युवती की मौत हो गई है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सिमरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है। बताते चलें कि मृतक युवती हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के योगा डिपार्टमेंट से डिप्लोमा कर रही थी। युवती का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उसका अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट में किया जाएगा।
छात्रा की मौत पर योगा विभाग के एच ओ डी अरुण भंडारी ने कहा कि कृति एक होनहार छात्रा थी। वही योग शिक्षक ज्ञानोदय सर ने कहा कि महाविद्यालय के किसी छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों को विश्वास ही नही हो रहा था कि कृति की मौत हो गया है। चूँकि कृति मिलनसार स्वभाव की छात्रा थी। वहीं योग शिक्षक अभिषेक सर ने कृति की मौत पर शोक ब्यक्त करते हुए कहा कि कृति स्वभाव से ही शालीन थी, उसके स्वभाव और मिलनसार स्वभाव से सभी छात्र छात्राएं खुश रहते थे।
कृति के मौत पर योग क्लास के मृतक के सहपाठी शोक ब्यक्त किये हैं। शोक ब्यक्त करने वालो में मंजू गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंह, उत्तम कुमार, हेमंत कुमार, डॉली केशरी, तारकेश्वर सोनी, नीलेश दाँगी, कैलाश दाँगी, राखी सिन्हा, लालदेव,सोनी, रवि कुमार सहित सभी छात्र-छात्राओं का नाम शामिल है।