Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiनवाबों की नगरी लखनऊ में आज आखिरी बार यश कुमार ने डिम्पल...

नवाबों की नगरी लखनऊ में आज आखिरी बार यश कुमार ने डिम्पल सिंह से कहा ” देखो मगर प्यार से “!

भोजपुरी फ़िल्म जगत के डायनेमिक स्टार यश कुमार की आगामी फिल्म देखो मगर प्यार से की शूटिंग कल उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूरी हो गई। लगभग 1 महीने से लखनऊ और इसके आसपास चली शूटिंग में एक खूबसूरत त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धों पर आधारित फिल्म का रैप अप कल सुबह ही हो गया। यश कुमार इस फ़िल्म में श्रुति राव व डिम्पल सिंह के साथ त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धों में उलझे हुए नज़र आएंगे। वैसे भी आमतौर पर यश कुमार लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं तो अब देखना यही है कि इस फ़िल्म में वे किस प्रकार के त्रिकोणीय प्रेम सबन्धों को उजागर करने वाले हैं।

आलम ब्रदर्स द्वारा बन रही भोजपुरी फ़िल्म देखो मगर प्यार से का पोस्ट प्रोडक्शन का काम जल्द ही मुम्बई में शुरू होने वाला है । चूंकि फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रही थी , इसलिए इस फ़िल्म में नावबियत की झलक भी आपको बखूबी देखने को मिलेगी । यश कुमार अभिनीत इस फ़िल्म में उनके को स्टार हैं श्रुति राव,डिम्पल सिंह, अनूप अरोरा,जय प्रकाश, नीलम पांडेय,विजय गोस्वामी, कादिर शेख, राज द्विवेदी,फारुख अंसारी,दिनेश लहरी, कलामुद्दीन, प्रभा यादव,भारत सिंह । रत्नाकर कुमार द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म देखो मगर प्यार से के निर्देशक हैं महमूद आलम, यह फ़िल्म एक त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धो पर आधारित फिल्म है। यश कुमार को केंद्रबिंदु में रखकर लिखी गई कहानी इनके इर्दगिर्द ही घूमती रहती है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस तरह की कहानी में निर्देशक यश कुमार को किस प्रकार से संतुलन दे पाते हैं। फ़िल्म देखो मगर प्यार से की कहानी लिखा है एस के चौहान व संदीप कुशवाहा ने, फ़िल्म के गीत जाहिद अख्तर प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं जिन्हें संगीतब्द्ध किया है प्रमोद गुप्ता ने । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफी किया है मण्डल ने ।

RELATED ARTICLES

Most Popular