Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeNewsभंडारा और भजन संध्या के साथ यज्ञ का हुआ समापन

भंडारा और भजन संध्या के साथ यज्ञ का हुआ समापन

सोलह फरवरी से चल रही गिरिडीह सदर प्रखण्ड के पिंडाटांड गांव में श्री श्री एक हजार आठ श्री राधा कृष्ण नागेश्वर धाम प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का बाइस फरवरी को प्रातः हवन, भंडारा और शाम में भजन संध्या के साथ संपन्न हो गया।

भजन संध्या में धनबाद से आई मशहूर गायिका बाबी जी ने मनमोहक भजन को प्रस्तुत कर सबको झूमा डाला। भजन संध्या की शुरुआत गणेश वंदना के साथ नेत्रहीन गायक सुधीर जी ने किया। यज्ञ समिति पिंडाटांड ने भजन संध्या दल को पहले ही सूचित कर दिया था कि भोजपुरी भाषा में कोई भी भजन प्रस्तुत नही करनी है।

भजन संध्या दल द्वारा देशभक्ति गीत गाकर उपस्थित श्रोताओं को भावुक कर दिया। यज्ञ शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। यज्ञ समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं और श्रोताओं को धन्यवाद दिया यज्ञ को शांति पूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करने के लिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular