- रांची निवासी हजारीबाग में कार्यरत अशोक कुमार ने किया रक्तदान
- रक्तदाता के जज्बे को सलाम- चंद्र प्रकाश जैन
- बढ़ती गर्मी को देखते हुए हर कोई को रक्तदान करना चाहिए- लखन खण्डेलवाल
- आपका रक्तदान किसी के “चेहरे” को एक कीमती मुस्कान दे सकता हैं- संजय कुमार
हजारीबाग: बदलते वक्त के साथ हर कोई बदल रहा है हर कोई अपना स्वार्थ देख रहा है। और ऐसी स्थिति में किसी को रक्त की कमी होने पर लो अपना स्वार्थ गिनना शुरू कर देते हैं। तो वही लोगों की सेवा में पिछले डेढ़ वर्षो से हजारीबाग यूथ विंग प्रतिबद्ध है। वही सेवा के दौरान मंगलवार को हजारीबाग के इमली कोठी निवासी विजय राणा की धर्मपत्नी को मां भद्रकाली नर्सिंग होम कि महिला चिकित्सक के द्वारा परिजनों को रक्त उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया जिसके उपरांत परिजनों के द्वारा संबंधित रक्त की खोजबीन प्रारंभ कर दी गई इस बीच परिजनों ने हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों से संपर्क किया जिसके उपरांत यूथ विंग के पदाधिकारियों के द्वारा संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए।
जिसके बाद रांची निवासी हजारीबाग में कार्यरत अशोक कुमार से रक्तदान करने का आग्रह किया गया। जिसके उपरांत उन्होंने आनन-फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मानवता का परिचय देते हुए महिला की जान बचाई।
मौके पर अध्यक्ष लखन खंडेलवाल, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल एवं विकास तिवारी मौजूद थे।
संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने रक्तदाता के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि बाजारों में सब कुछ खरीदा जा सकता है परंतु रक्त किसी बाजार में नहीं मिलता, मरीज को अगर सही समय पर रक्त मिल जाए इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है।
अध्यक्ष लखन खंडेलवाल ने कहा की बढ़ती गर्मी को देखते हुए हर कोई को रक्तदान करना चाहिए। डॉक्टर के अनुसार ब्लड डोनेट करने से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। बल्कि फायदे बहुत हैं. इसके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इसे करने से हार्ट फेलियर और हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है।
सचिव संजय कुमार ने बताया कि हजारीबाग यूथ विंग को अशोक कुमार ने दूसरी बार सहयोग किया है प्रथम बार 1 वर्ष पूर्व 4 वर्षीय बच्ची की इन्होंने जान बचाई थी और मंगलवार को एक महिला की जान बचा कर इन्होंने मानवता का कार्य किया है। साथ ही कहा की आपका रक्तदान किसी के चेहरे को एक कीमती मुस्कान दे सकता है।