Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiफिल्म 1920: Horrors of the Heart के प्रमोशन के दौरान विक्रम भट्ट...

फिल्म 1920: Horrors of the Heart के प्रमोशन के दौरान विक्रम भट्ट ने क्यों मांगी अक्षरा सिंह से माफ़ी!

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर विक्रम भट्ट इन दिनों अपनी नयी फिल्म 1920: Horrors of the Heart का प्रमोशन कर रहे है. यह फिल्म विक्रम भट्ट की 1920 फिल्म की फ्रैंचाइज़ है और फिल्म का यह तीसरा पार्ट बाकी दोनों फिल्मो से काफी अलग और मजेदार नजर आ रहा है . फिल्म को कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट किया है वही फिल्म को महेश भट्ट ने लिखा है. फिल्म में अविका गौर और राहुल देव मुख्य भूमिका में है.

फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब विक्रम भट्ट एक मीडिया इंटरव्यू दे रहे थे तब कुछ ऐसा वाकया हुआ जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है .

फिल्ममेकर विक्रम भट्ट

दरअशल विक्रम भट्ट अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया इंटरव्यू कर रहे थे ऐसे में रिपोर्टर ने उनसे उनका पसंदीदा गाना पूछ लिया. अब विक्रम भट्ट ने इस सवाल का जो जवाब दिया उसे सुन सब हैरान ही रह गए. बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर्स को छोड़ विक्रम भट्ट ने अक्षरा सिंह का नाम ले लिया. विक्रम भट्ट ने बताया की उन्हें अक्षरा सिंह का गाना ‘इधर आने का नहीं’ काफी पसंद है और वे खुद इसे गुनगुनाकर भी सुनाये.

म्यूजिक को लेकर जब विक्रम भट्ट से पूछा गया तो उन्होंने एक खास वाक्या शेयर किया .विक्रम भट्ट ने बताया की उनके कुक राजू और ड्राइवर दोनों भाई और और दोनों ही भोजपुरी है. कल सुबह जब मैं उठा तब एक गाना बज रहा था मैंने पूछा ये किसका गाना है तो राजू ने बताया अक्षरा सिंह का है उसके बाद मेरे दिमाग में वही गाना पुरे दिन चल रहा था फिर मैंने यूट्यूब पर जाकर इस गाने को देखा, गाने में क्या ऐटिटूड है उनका मैं फ़िदा हो गया .”

इसके बाद जब रिपोर्टर ने विक्रम भट्ट से अक्षरा सिंह का गाना गुनगुनाने को कहा तो वे पहले तो काफी शर्माए लेकिन बाद में उन्होंने गा ही दिया. विक्रम भट्ट ने आगे कहा” दो लाइन गा रहा हूँ अक्षरा जी अगर कुछ ऊपर निचे हो जाए तो माफ़ कर देना” इसके बाद विक्रम भट्ट ने गुनगुनाया “पहले आप हमपर मरते है फिर हम आप पर मरते है, जब हम आप पर मरते है तो आप और कही मरते है, कहते है बुलाती है जाने का नहीं, तो सुन इधर आने का नहीं…

गाना गाने के बाद एक बार फिर विक्रम भट्ट ने अक्षरा सिंह से माफ़ी मांगी और कहा की अगर कुछ इधर उधर हुआ हो तो माफ़ कर दीजिये.

बात करे फिल्म 1920: Horrors of the Heart की तो यह फिल्म 23 जून को रिलीज़ की जा रही है . हॉरर की दुनिया में यह फिल्म काफी धमाल मचाने वाली है . फिल्म को लेकर यह भी कहा जा रहा है की कमजोर दिल वाले इस फिल्म को अगर देखने जा रहे है तो अपने किसी साथी को साथ ले जाए क्योंकि फिल्म में हॉरर बेहद ही ज्यादा है . विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने एक धमाकेदार अंदाज में फिल्म को फिल्माया है .

RELATED ARTICLES

Most Popular