Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsगावां प्रखंड की पांच पंचायतों में बनेगा जलापूर्ति संयंत्र, दूर होगी पेयजल...

गावां प्रखंड की पांच पंचायतों में बनेगा जलापूर्ति संयंत्र, दूर होगी पेयजल की समस्या

गावां, गिरिडीह : गावां प्रखंड की पांच पंचायतों में करीब एक अरब की लागत से जलापूर्ति संयंत्र का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है. इस संबंध में पीएचईडी के जेई जहांेंद्र भगत ने बताया कि प्लांट निर्माण स्थल का निरीक्षण कर माप का कार्य किया.

इस दौरान एसडीओ विक्रम कुमार मंडल व जांच टीम के लोग भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि गावां प्रखंड की पांच पंचायतों में बनने वाली जलापूर्ति योजना का टेंडर भी हो चुका है. अब स्थल की जांच की गई है और जमीन की नाप-जोख की गई है, जिसके बाद पांच जगहों पर पानी की टंकियां और आपूर्ति केंद्र बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही उपरोक्त पांच स्थानों पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि गवां प्रखंड की कई पंचायतों व गांवों में पेयजल की गंभीर समस्या है. गर्मी के दिनों में कुछ गांवों के लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है। अब उक्त योजना के पूरा होने के बाद प्रखंड के सभी गांवों में डोर-टू-डोर पाइप लाइन से जलापूर्ति की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular