Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiवॉशमार्ट लांड्री सेवा- घर बैठे मोबाईल एप्स से कर सकते है ऑर्डर!

वॉशमार्ट लांड्री सेवा- घर बैठे मोबाईल एप्स से कर सकते है ऑर्डर!

बिहारशरीफ : शहर में बढ़ती व्यस्तता के चलते लोग घरेलू कामों को कम करने के लिए विभिन्न सेवाओं का सहारा ले रहे हैं। इसी कड़ी में, आपके लाइफ स्टाइल का खास ध्यान रखने के लिए लांड्री सेवाओं की भी मांग बढ़ रही है। इस मांग को देखते हुए, बिहारशरीफ शहर में वॉशमार्ट लांड्री सेवा शुरू हो चुकी है। शहर के कचहरी रोड स्थित एसएस बालिका गर्ल्स स्कूल के समीप खुल चुका वॉशमार्ट लांड्री। वाशमार्ट एक स्व-सेवा लांड्री सेवा जिसे आप लाइफस्टाइल मेंटेनेंस सेवा भी कह सकते है, जो अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की लांड्री सेवाएं प्रदान करती है।

इन सेवाओं में लॉन्ड्री, ड्राई क्लीनिंग, जूते की सफाई, भाप से इस्त्री करना, सोफा की सफाई, और खिलौनों की सफाई शामिल हैं। यहां यूएसए से लाई गई आधुनिक मशीन से आपके कपड़ो को स्टैंडर्ड तरीकों से ड्राइक्लीन किया जाता है। साथ ही कमर्शियल उपयोग के लिए उच्च स्तरीय आधुनिक मशीन का उपयोग किया जाता हैं।

वॉशमार्ट लांड्री सेवा

कपड़ो को धुलाई के बाद कम समय में सुखाने के लिए आधुनिक ड्रायर मशीन का उपयोग किया जाता है। साथ ही आपके कपड़ो के सेफ्टी के लिए कपड़ो के धुलाई के दौरान बायोकेमिकल पदार्थ का उपयोग किया जाता है। वहीं कपड़ों को स्त्री करने के लिए स्टीम आयरन का उपयोग किया जाता है स्ट्रीम आयरन के पानी भरकर 80 डिग्री सेल्सियस पर स्ट्रीम कर कपड़ो पर आयरन किया जाता है जिससे आपको आपके कपड़े नया लगता है। वही ग्राहक को उनके कपड़े सर्विस का बाद वापस लौटाने के लिए वाशमार्ट का उत्तम गुणवत्ता वाले वाशमार्ट रैपर का उपयोग किया जाता हैं।

सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए है प्रतिबद्ध

बिहारशरीफ शहर में इस नई शुरुआत के बारे में वॉशमार्ट बिहारशरीफ के संचालिका सुमन कुमारी ने कहा की “हम अपनी सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस नई पहल से हमारे ग्राहकों को अपने घर से ही लांड्री सेवा बुक करने में आसानी होगी और लोगों के समय और पैसे की बचत करने में मदद करेगी।”

घर बैठे मोबाईल एप्स से कर सकते है ऑर्डर

ग्राहक अब अपने घर से ही लांड्री सेवा बुक कर सकते हैं। इसके लिए, उन्हें वॉशमार्ट के मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाकर अपनी जरूरत की सेवा बुक करनी होगी। वॉशमार्ट की टीम ग्राहकों के घर से कपड़े ले जाएगी और धोने के बाद वापस पहुंचा देगी।

वॉशमार्ट लांड्री सेवा

वॉशमार्ट की घर-घर लाइफस्टाइल मेंटेनेंस सेवा के लाभ

सुविधा: ग्राहकों को कपड़े,जूते, बच्चों के खिलौने आदि के बेहतर क्लीनिंग के लिए घर से निकलने की जरूरत नहीं है।

• समय की बचत: ग्राहक अपने समय को अन्य कामों में लगा सकते हैं।

• पैसे की बचत: ग्राहकों को 10% की छूट दी जा रही है। साथ ही त्योहारों में 20% तक की छूट प्रदान की जायेगी।

ग्राहकों के अनुभव

वॉशमार्ट की सेवाओं का उपयोग कर चुके कई ग्राहकों ने इन सेवाओं की सराहना की है। एक ग्राहक ने कहा, “वॉशमार्ट की सेवाएं बहुत ही सुविधाजनक और किफायती हैं। इससे मुझे घरेलू कामों से छुटकारा मिला है और मैं अपना समय अन्य जरूरी कामों में लगा पा रहा हूं।” फोटो उमाकांत गुप्ता फोटो के नीचे नाम शहर के अंबेर निवासी ग्राहक विजय कुमार कहते है की वाशमार्ट से मैं शुरुआत से ही सेवा ले रहा हूं और यहां की सेवा सबसे अच्छा हैं यहां की सेवा लेने से समय की भी बचत होती है और दर भी बेहद किफायती है। और यहां के कर्मियों का व्यवहार भी बेहद अच्छा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular