Dainik Bharat: बरही एवं पदमा में सामाजिक कार्यों से जुड़कर ‘स्वयंसेवी संस्था प्रदान’ अपनी अलग पहचान बना रहा है। कोरोनाकाल में भी अपनी दायित्वों का निर्वाहन करता रहा है। कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए प्रदान संस्था के कार्यकर्ता सह प्रभारी धीरज कुमार महतो के निर्देशन में स्थानीय प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर संसाधन युक्त दो कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसमे एक पीएचसी गौरियाकर्मा एवं दूसरा उप स्वास्थ्य केंद्र चम्पाडीह शामिल है।
दोनो सेंटर पर प्रदान के द्वारा 20-20 बेड की व्यवस्था की गई है। प्रदान के प्रभारी धीरज कुमार महतो ने बताया कि शेयर एन्ड केयर संस्था के वित्तीय सहयोग से दोनों कोविड केयर सेंटर को संसाधन युक्त बनाया गया है। जहां सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
बुधवार को बीडीओ सह सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने बताया कि गोरियाकर्मा के स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रदान संस्था के द्वारा 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ अन्य सामग्री दी गई। पूर्व में 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और बेड लगा कर स्वास्थ्य उपकेंद्र को कोरोना को देखते हुए तैयार किया जा चुका है।
स्वास्थ्य उपकेंद्र में सोलर पैनल भी श्यामा प्रसाद रूरल अर्बन मिशन के द्वारा लगाया गया है, जिससे हर समय बिजली की सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल हमारी पूरी टीम कोविड के तीसरी लहर से निबटने के लिए तैयार है। डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि प्रदान संस्था के द्वारा कोरोनाकाल में काफी सहयोग किया गया है। यह संस्थान इंसानियत एवं मानवता धर्म को अपनाकर कर कोरोना मरीजो की सेवा में तत्पर दिख रही है। इसके साथ ही शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन में इनके द्वारा काफी सहयोग किया जा रहा है। धीरज महतो के साथ संदीप पटनायक भी काफी सहयोग कर रहे हैं। मौके पर बीपीएम नारायण राम, विनय कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद रहे।