Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsविष्णुगढ़: बरनवाल महिला संघ का गठन, बबिता बनी अध्यक्ष

विष्णुगढ़: बरनवाल महिला संघ का गठन, बबिता बनी अध्यक्ष

विष्णुगढ़ के बरनवाल सेवा सदन सभागार में बुधवार को नवयुवक बरनवाल संघ के तत्वाधान में बरनवाल महिला संघ का गठन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरनवाल समाज की प्रदेश अध्यक्ष पूनम बरनवाल शामिल हुई। उसने समाज के उत्थान के लिए अपनी बातें रखी और लोगों को एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया। कहा कि महिलाओं के विकास के बिना समाज का विकास अधूरा है।

कार्यक्रम में सर्वसम्मति से विष्णुगढ़ अध्यक्ष बबिता बरनवाल, उपाध्यक्ष वीणा बरनवाल, कोषाध्यक्ष प्रिया बरनवाल, सह कोषाध्यक्ष सीमा बरनवाल, सचिव दीपा बरनवाल, सहसचिव ममता रानी तथा मीडिया प्रभारी शालिनी बरनवाल का मनोनयन किया गया। इसके अलावा 15 सदस्यीय कार्यकारिणी एवं मार्गदर्शक मंडली का भी गठन किया गया। मौके पर नवयुवक बरनवाल संघ अध्यक्ष नितेश बरनवाल कोषाध्यक्ष दीपक बरनवाल, मीडिया प्रभारी रोहित बरनवाल, सचिव नीतीश बरनवाल, संयुक्त सचिव विजय कुमार बरनवाल, आदर्श बरनवाल, राकेश बरनवाल, राजेश बरनवाल समेत समाज की कई महिलाएं मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular