Sunday, January 18, 2026
HomeIndiaसमीर मार्क अभिनीत वीडियो सॉन्ग "तेरी गलियों में" BLF Music पर हुई...

समीर मार्क अभिनीत वीडियो सॉन्ग “तेरी गलियों में” BLF Music पर हुई रिलीज़

नवोदित मॉडल व अभिनेता समीर मार्क अभिनीत वीडियो सॉन्ग तेरी गलियों में का वीडियो रिलीज़ हो चुका है । BLF म्यूजिक प्रेजेंट्स तेरी गलियों में एक वेस्टर्न कल्चर पर आधारित एक वीडियो सॉन्ग है जिसे अल्तमश फरीदी ने गाया है । इस वीडियो सॉन्ग में समीर के साथ अक्षा खान भी दिखाई दे रही हैं , जिनके साथ वीडियो सॉन्ग में समीर ने खूबसूरत अभिनय प्रस्तुत किया है। वीडियो सांग की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है । यह एक ट्रेडिशनल सॉन्ग से अलग एक वेस्टर्न संगीत और सूफियाना अंदाज़ वाला वीडियो फ़ीट है जिसे रवि चौपड़ा ने लिखा व शिवा चौपड़ा ने संगीत से सजाया है । बीएलएफ म्यूजिक के बैनर तले बने इस वीडियो सॉन्ग के निर्माता हैं डॉक्टर ब्रजेश एच वर्मा । समीर मार्क ने बताया कि इस गाने की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है, जिसमें कश्मीर के खूबसूरत पहाड़ियों को आप बैकग्राउंड में देख सकते हैं और वहाँ के वातावरण में इस गाने की सहजता को महसूस भी कर सकते हैं । बीएलएफ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुए इस वीडियो सांग को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं और इसके रीलीजिंग के एक दिन में ही अच्छे खासे लोगों ने इस गाने को देख लिया है और इसे लगातार पसन्द भी कर रहे हैं । समीर ने बताया कि इस गाने के अलावा भी कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी वे काम कर रहे हैं । और वे इसी तरह के चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर ही आगे भी काम करते रहेंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular