Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestविहिप मिडिया प्रभारी सदानंद वर्णवाल ने दहेज मुक्त विवाह कर समाज में...

विहिप मिडिया प्रभारी सदानंद वर्णवाल ने दहेज मुक्त विवाह कर समाज में पेश किए मिसाल

बिरनी संवाददाता: बिरनी प्रखंड के बनपुरा निवासी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड मिडिया प्रभारी सदानंद वर्णवाल पिता किशोर कुमार वर्णवाल ने उखड़ा, वर्द्धमान (पश्चिम बंगाल) निवासी मुन्ना वर्णवाल के पुत्री वर्षा कुमारी से दहेज मुक्त विवाह कर समाज में मिशाल पेश किए।

इस अवसर पर जब सदानंद वर्णवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया आज से लगभग 17 वर्ष पूर्व हमारे बहन का विवाह हुआ था उस समय मैंने अपने घर की स्थिति एवं अपने पिता जी के परेशानीयों को बहुत ही करीब से देखे थे तभी मैंने प्रण लिया था जब भी हम विवाह करेंगे दहेज मुक्त विवाह करेंगे ताकि किसी भी पिता को बेटी बोझ न लगे आज भी समाज में बहुत ऐसे लोग हैं जो कर्ज लेकर अपने बेटी का विवाह करते हैं और कई ऐसे भी मामले आते हैं जिसमें दहेज के लिए बहनों को प्रताड़ित किया जाता है इससे वैसे लोगों को भी कुछ सीख मिलेगा।

इस अवसर पर दहेज मुक्त सेवा संघ झारखंड ने वर-बधु से मिलकर दोनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बिरनी प्रखंड कमेटी ने वैवाहिक जोड़े से मिलकर खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दिए जिसमें उपस्थित हुए जिला सह मंत्री निरंजन वर्मा ने कहा सदानंद वर्णवाल ने अपने सामाज के साथ साथ सभी युवाओ के लिए प्रेरणा स्रोत है।आज दहेज को लेकर जिस तरह से अपने जिले के साथ साथ राज्यों से लेकर देश तक रोजाना कई बहनों की जान चली जाती है जिसका मुख्य कारण दहेज प्रताड़ना से होता है आज सदानंद वर्णवाल ने बिना दहेज लेकर शादी कर अपने घर गांव से लेकर जिला के साथ साथ अपने राज्य और माता पिता क़ा नाम रौशन किया है इसी तरह सभी युवाओं को आगे बढ़कर दहेज के खिलाप आवाज उठाकर खत्म करने की जरूरत है।

जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल प्रखंड संयोजक ईश्वर पंडित, प्रखंड संरक्षक दिनेश वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष बॉर्डर,बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, विहिप प्रखंड मंत्री बालेश्वर साव, प्रखंड संपर्क प्रमुख विशाल बजरंगी,गौ रक्षा प्रमुख रोहित बजरंगी, धर्म प्रचार प्रमुख बबलु यादव, गौतम सिंह, प्रेम तर्वे, जितेन्द्र पटेल,दीपक साव, देवाशीष बादल, रविन्द्र पाण्डेय,कपिलो मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव, जिला कुटूम्ब प्रमुख जय नारायण मोदी, महेंद्र यादव, मनोज चंद्रवंशी, लक्ष्मण दास, कैलाश पासवान,अंजू देवी,राजदेव साव,राजेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, छत्रधारी दास ,विनय संगम, निर्मल कुमार ,राजू यादव,चन्दरिका महतो, यशोदा देवी,पप्पू कुमार, अजय बजरंगी,रविन्द्र वर्णवाल,पंकज हिन्दूस्तानी,मनू बजरंगी, प्रवीण वर्मा,पवन विश्वकर्मा, रवि बजरंगी,राजेश सिंह, संतोष मुर्मू, मनोज राणा, चंदन बजरंगी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular