YouTuber बनकर कमाई और भलाई भी
बढ़ती बेरोजगारी से परेशान अब युवा कमाने की नई संभावनाए तलाशने में जुटे हैं नए स्टार्ट अप्स, क्रिएटिव आइडियाज़ के साथ youtube भी कुछ लोगों के लिए अपने काम से नाम कमाने एक विकल्प बनकर सामने आया है।
आज कल यूट्यूब पर लोग ट्रेवल विडियोंज़ देखना बहुत पसंद करते हैं छुट्टीयों में कहां जाए और कहां रूकें ये सबके लिए जानना जरूरूी है और ज्यादातर लोग तो यूट्यूबर्स के विडियोंज़ देख कर ही घुमने का लुत्फ उठा लेते हैं । आज हम एक ऐसे यूट्यूबर से आपको रूबरू कराने वाले हैं जो अपने विडियोंज़ में ट्रेवल के साथ साथ कौमेडी का तड़का भी डाल देते हैं और अपने विडियोज़ से उन परिवारों की मदद भी करते हैं जिन्होने अपने घरों में होमस्टेज़ बनाए हुए हैं पर प्रचार न होने की वजह से उनके यहां कोई ठहरने नहीं आता। इस यूट्यूबर का नाम है वरून अवस्थी और इनके यूट्यूब चैनल का नाम है Eat And Explore.
वरून अवस्थी पहले एक प्राईवेट कंपनी में नौकरी करते थे पर कोरोना काल में उन्हे अपनी नौकरी गवानी पड़ी पर परीवार का सहयोग रहा तो वरून ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने की सोची और बहुत सर्च करने के बाद उन्होने घूमने और खाने का यूट्यूब चैनल Eat And Explore की शुरूआत की।
वरून अब तक तकरीबन 220 विडीयोज़ बना चुके हैं और उनकी सारी विडीयोज जानकारी से भरपूर और मनोरंजक होती हैं । पर अब तक कोई विडीयो वायरल न होने की वजह से कामयाबी नहीं मिली। हालाकी वरून का ये मानना है की वो कोशिश करते रहेंगे और जब तक वो कामयाब नहीं हो जाते वो हार नहीं मानेंगे क्योंकी इस काम से वो दूसरों की मदद भी कर सकते हैं और आगे चलकर इससे कमाई भी कर सकते हैं यानीकी यूट्यूबर बनकर कमाई भी और भलाई भी।
वरून का यूट्यूब चैनल Eat And Explore एक बढ़ता हुआ चैनल है जिसको लोगों के स्पोर्ट की जरूरत है वैसे ट्रेवल व्लोगिंग में भारत के काफी युवा अपना भाग्य आजमा रहें हैं और बहुत से युवाऔं को इसमें कामयाबी भी मिल रही है पर वरून जिनकी उम्र लगभग 40 साल है उनके लिए इस उम्र में एक ऐसा विकल्प चुनना जिसमें 20 से 25 साल के युवा ज्यादा रुची रखते हैं सचमें एक साहसिक और सराहनीय कदम है।
हम उम्मीद करते हैं की वरून और उनके चैनल को वियूअर्स का प्यार मिले।
YouTube – Eat And Explore