Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestGiridih News: अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, मौके पर...

Giridih News: अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, मौके पर ही मौत

Giridih News: बिरनी थाना क्षेत्र के ताराटांड़ निवासी नन्दकिशोर यादव 37(वर्ष) की मौत सोमवार दोहपर 1 बजे सरिया से बिरनी आने के क्रम में सारंडा के नजदीक बराकर नदी के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नन्दकिशोर सरिया अपने भतीजे को लेकर सरिया के किसी निजी विद्यालय में नामांकन करवा के लौट रहे थे। बराकर नदी के समीप पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे गाड़ी संख्या AS01GC 9366 और मृतक का पैशन प्रो बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर बहुत ही भयानक थी। जिससे घटना स्थल पर ही युक्त व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार बिना हेलमेट का बाइक चला रहा था। जिससे टक्कर होने के बाद मृतक का माथा में गंभीर चोट आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत गई। बाइक में सवार सुभम कुमार 12 वर्ष भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे भी दाहिने कंधे व पैर में गंभीर चोटें आई है।
दुर्घटना होने के बाद ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने वही मृतक का शव रखकर सड़क जाम कर दिया। तथा मुवावजे की मांग करने लगे।

घटना की सूचना पाकर बगोदर के वर्तमान विधायक विनोद सिंह पहुँचे तथा लोगों को समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। दुर्घटना मे हुई क्षतिपूर्ति के लिए सरकार द्वारा प्रावधान राशि दिलाने का भरोसा दिया गया तथा तत्काल प्रावधान राशि के अंतर्गत बिरनी बीडीओ द्वारा 10 हजार की नकद राशि दिया गया। जिसके बाद लोगों द्वारा जाम को हटा दिया गया।

घटना स्थल पर उपस्थित बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि दुर्घटना से प्रभावित पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित राशि दिलाई जाएगी तथा गाड़ी मालिक से इंश्योरेंस से मिलने वाली राशि को भी पीडित परिवार को जल्द दिलाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular