Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLatestदो युवकों ने प्रतिभा का मनवाया लोहा, बैंक पीओ बन चौपारण का...

दो युवकों ने प्रतिभा का मनवाया लोहा, बैंक पीओ बन चौपारण का बढ़ाया मान

चौपारण: प्रखण्ड में प्रतिभा की कमी नही नही है बस उसे अवसर मिले। प्रतिभावान युवक अपनी प्रतिभा के दम पर सफलता हासिल कर प्रखण्ड का मान सम्मान बढ़ा रहे है। इसी कड़ी में पडरिया पंचायत के दो युवकों ने उलेखनीय सफलता हासिल किया।

अंबाजीत गांव के रविकांत चंद्रवंशी पिता बालमुकुंद चंद्रवंशी ने सेंट्रल बैंक तथा इगुनियां गांव के प्रवीण कुमार पिता सुधीर चंद्रवंशी ने इंडियन बैंक में पीओ पद में सफलता हासिल की है।

दोनों किसान और गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। रविकांत सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल के छात्र रहे हैं। इनके चयन पर चंद्रवंशी समाज के अध्यक्ष रामकेश्वर चंद्रवंशी, सचिव देवधारी चंद्रवंशी, कार्यवाहक अध्यक्ष छत्रधारी चंद्रवंशी, संरक्षक राजेंद्र चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, बिनय चंद्रवंशी, अरविंद चंद्रवंशी समेत कई अन्य ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular