हजारीबाग रोड स्थित अंग्रेजी माध्यम से संचालित बीएम मेमोरियल स्कूल में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कैलाश कुमार ने किया। शिक्षकों एवं बच्चों ने 2 मिनट का मौन रख शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया।
विद्यालय के उपनिदेशक पिंटू कुशवाहा ने बताया आज के ही दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था। जिसमें 44 भारतीय सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी। आगे उन्होंने बताया कि हमारे देश के बहादुर सैनिकों को धोखे के साथ मारा गया वरना हमारे देश के सैनिक काफी बहादुर हैं जिनके बदौलत आज हम सुरक्षित हैं।
मौके पर विद्यालय के उपनिदेशक पिंटू कुशवाहा, प्राचार्य कैलाश कुमार, उप प्राचार्य पूनम कुमारी,वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्मदेव सिंह चौहान,आमीन अंसारी, विनोद नायक ,सोनू कुमार ,संदीप शर्मा ,अंजू कुमारी, एरिका टोप्पो ,एलिस टोपो, मनीषा कुमारी, रश्मि बेदिया, विकास कुमार, आंचल कुमारी, शाहिद सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।