Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestटिकरी टांड में ट्रांसफॉर्मर लगा, गांव हुआ जगमग, ग्रामीण खुश

टिकरी टांड में ट्रांसफॉर्मर लगा, गांव हुआ जगमग, ग्रामीण खुश

बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत तलसवार पंचायत के ग्राम टिकरी टांड गांव में 100 केवीए बिजली ट्रांसफॉर्मर 4 फरवरी को तेज़ हवा पानी, बारिश व बिजली गर्जन से जल गया था। जिसके कारण गांव मैं पूर्ण रुप से बिजली बाधित हो गई थी पुरा अंधकारमय हो गया था।

ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व बिजली विभाग के कनीय अभियंता सत्यदेव कुमार को अवगत कराया गया। जिसके बाद स्थानीय विधायक व कनीय अभियंता संज्ञान लेते हुए एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करायें। जिसके बाद शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर चार्ज करने के बाद गांव बिजली बहाल करा दी गई। ट्रांसफार्मर लगवाने मौके पर रूप से सोना साव, देवनारायण साव, प्रभु साव, जितेंद्र साव, राजेश कुमार, संजय साव, सुरेंद्र साव, भेखलाल कुमार उर्फ दिपक, डिगेश्वर साव आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular