गावां, गिरिडीह: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के सभागार में मंगलवार को कुष्ठ रोगियों व साहियाओ को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रोसी ऑफिसर डॉक्टर कालिदास मुर्मू एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डिमियम फाऊंडेशन कामदेव बेसरा उपस्थित थे।
उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कुष्ठ रोगियों को पहचान करने हेतु प्रशिक्षित किया और लोगों को जागरूक किया कि कई लोग अपने कुष्ठ रोग को छुपाने का प्रयास करते हैं जिससे समय अनुसार उनका इलाज नहीं हो पाता है।
सहियाओ को कुष्ठ रोगियों को पहचानने हेतु प्रशिक्षण देकर निर्देश दिया गया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करें। साथ ही वैसे विकलांग जो कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं उनकी कुष्ठ रोग और ज्यादा ना पड़े इसको लेकर के भी उन लोगों को प्रशिक्षित किया गया ताकि रोग को बढ़ने से बचाया जा सके। मौके पर प्रभारी चिकित्सक डॉ. चंद्रमोहन कुमार, बीटीटी राजदा खातून, शिशिर उपाध्याय, सहिया नुसरत प्रवीण, अनु देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।