Monday, December 8, 2025
HomeBreaking Newsझारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटर डिस्ट्रिक अंडर-19 टूर्नामेंट 2021-22 में बीएसए के...

झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटर डिस्ट्रिक अंडर-19 टूर्नामेंट 2021-22 में बीएसए के तीन खिलाड़ियो का चयन

बरही: झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में 21 मार्च से आयोजित इंटर डिस्ट्रिक अंडर-19 टूर्नामेंट 2021-22 में बरही बीएसए के तीन खिलाड़ी धनंजय कुमार पिता दीनानाथ यादव ग्राम खोंड़ाहर, सचिन कुमार पिता दुर्गा यादव ग्राम श्रीनगर एवं प्रभात कुमार पिता प्रकाश यादव ग्राम हरला का चयन हुआ है।

इस टूर्नामेंट को ग्रुप ए, बी और सी में बांटा गया है, हजारीबाग जिला टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। जहां 22 मार्च को पलामू बनाम हजारीबाग, 23 मार्च को गढ़वा बनाम हजारीबाग, 24 मार्च को चतरा बनाम हजारीबाग, 26 मार्च को साहेबगंज बनाम हजारीबाग के बीच खेला जाएगा।

उक्त राज्य स्तरीय मैचों में अपने जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए बरही के तीन खिलाड़ी नजर आएंगे, जो बरही के खेल प्रेमियों के लिए गौरव की बात होगी। इस बाबत बरही बीएसए के संरक्षक अब्दुल मनान वारसी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोग पूरी निष्ठा के साथ बरही के खिलाड़ियो को एक बेहतर प्लेटफॉर्म देने एवं बरही में खेल का एक बेहतर वातावरण बनाने का कार्य कर रहे है। यहां के बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नही है यही कारण है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यहां के बच्चे जिला एवं राज्य का प्रतिनिधिव कर चुके है। हमें प्रतीक्षा है जब यहां के बच्चे देश का प्रतिनिधित्व कर अपने क्षेत्र अपने गुरु एवं माता पिता का नाम रौशन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular