Monday, January 19, 2026
HomeIndiaनयाटाँड़ पंचायत भवन की सोलर प्लेट की चोरी, मुखिया ने थाने में...

नयाटाँड़ पंचायत भवन की सोलर प्लेट की चोरी, मुखिया ने थाने में दिया आवेदन

बड़कागांव : नयाटांड़ पंचायत भवन में लगे सोलर प्लेट की चोरी हो जाने की मामले को लेकर पंचायत की मुखिया लीलावती कुमारी ने बड़कागांव थाने में आवेदन दिया है। मुखिया लीलावती ने कहा है कि मैं 9 मार्च को पंचायत सचिवालय नयाटांड़ गई थी।

टंकी में पानी भरने के लिए सोलर से चलने वाला मोटर स्टार्ट करने गई तो मोटर स्टार्ट नहीं हुआ।मामले को लेकर छत पर देखा गया तो तीन सोलर प्लेट में से एक सोलर प्लेट नहीं था।मामले को लेकर बड़कागांव थाने में आवेदन देकर जांच पड़ताल कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular