Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeNewsमजदूरों के पैसे का हुआ गबन, बिरनी थाने में आवेदन कर मजदूर...

मजदूरों के पैसे का हुआ गबन, बिरनी थाने में आवेदन कर मजदूर ने लगाई मदद की गुहार

झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड ने (2013-15) फ्रेंचाइजी जन सहयोग सेवा केंद्र को दिया जिसके संचालक गोपेश्वर यादव, ग्राम नावाडीह के निवासी हैं जो ईस्वी सन् 2013 से 15 बिजली विभाग फ्रेंचाइजी का कार्य राजधनवार सब डिवीजन में लिए हुए थे जिसके तहत लगभग 90 मजदूर काम कर रहे थे.

मजदूर को अभी तक पैसा नहीं मिल पाया

मजदूर ने आरोप लगाया है की गोपेश्वर यादव ने बिजली विभाग से स्टाफ का पेमेंट उठा लिया और मजदूरों को पेमेंट भुगतान नहीं कर रहा है. वह लगभग 80 लाख रूपए गबन कर लिया. हम मजदूर पैसा मांगने जाते हैं तो गाली गलौज देकर भगा देता है. गोपेश्वर यादव बोलता है पैसा नहीं मिला है मिलेगा तो दे देंगे. जिसे आज थाने में आवेदन देकर मजदूरों ने मदद की गुहार लगाई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular