अमरजीत सिंह: हजारीबाग झील परिसर में पर्यटन विभाग झारखंड सरकार के द्वारा स्थानीय कलाकारों एवं युवाओं के मनोरंजन के लिए ओपन एमपी थियेटर का निर्माण करवाया जा रहा था। जिसका शिलान्यास 2017 में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री एवं वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा एवं विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा किया गया था परंतु अब यह अधूरा पड़ गया है।
जिसका हाल अब बेहाल है पता करने पर पता चला कि फंड की कमी से काम को अधूरा छोड़ दिया गया। इधर सोमवार को हजारीबाग आर्ट एंड कल्चर की सचिव ने बताया कि यहां की लोकल कलाकारों के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म साबित होता है। परंतु इसके निर्माण नहीं होने से हम लोगों के उम्मीद पर पानी फिर गया है।
वही ओपन थियेटर के बारे में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल भी कहते हैं की फंड नहीं होने से कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया जल्दी ही विभाग से बात कर काम पूरा कराया जाएगा। फिलहाल देखने वाली बात होगी की किनकी नज़रे इनायत होती है और यह अधूरा कार्य कब पूरा होता है।