गिरिडीह: गावां प्रखंड अंतर्गत सेरुआ पंचयात के चेरवा गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा सार्वजनिक कुआं में कूड़े कचड़े डालने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि कुआं के पानी दूषित हो जाने से हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि कई वर्ष पूर्व सरकार द्वारा यह कुआं का निर्माण करवाया गया था लेकिन पिछले एक वर्ष से इस कुएं में गंदगी एवं कूड़े कचरे को डाल कर पानी को खराब कर दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को नदी या चापाकल का सहारा लेना पड़ता है लेकिन समस्या यह है उक्त स्थान पर केवल एक ही चापाकल है।
अधिक आबादी होने के कारण हमलोगों को घंटो लाइन में लग कर पानी लेना पड़ता है। हालांकि वहां एक और सरकारी कुआँ है लेकिन उसकी भी स्थिति वैसे ही है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है की कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा महुआ शराब निर्माण के बाद बचे अवशेषों को भी उक्त कुआं में ही डाल दिया जाता है जिसके कारण इलाके में पीने योग्य पानी की काफी किल्लत हो गयी है।