Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiमेगास्टार रवि किशन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म महादेव का गोरखपुर का टीज़र 12...

मेगास्टार रवि किशन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म महादेव का गोरखपुर का टीज़र 12 जनवरी को होगा रिवील !

फ़िल्म जगत के भगवान के भक्त तो बहुत देखे होंगे लेकिन किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर हर हर महादेव का उद्घोष करने वाले सिर्फ इकलौते रवि किशन ही हैं । रवि किशन फ़िल्म जगत से लेकर संसद भवन तक मे हर जगह अपने आराध्य को याद करते हुए जय जयकार करते रहते हैं। उसी शिवभक्त मेगास्टार रवि किशन की एक बहुप्रतीक्षित फ़िल्म महादेव का गोरखपुर का टीज़र 12 जनवरी को रिलीज़ के लिए तैयार है ।

इस फ़िल्म में रवि किशन मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं । इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने बताया कि इस फ़िल्म में महादेव शिव जी की जिस तरह से भक्ति स्तुति की गई है वो अवर्णनीय है । फ़िल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुर और आसपास के लोकेशन पर ही कि गई है । जिसमें महादेव की गोरखपुर के प्रति आस्था भी बखूबी दिखाई गई है । महादेव का गोरखपुर एक बेहद ही शानदार फ़िल्म बनी है और जल्द ही फ़िल्म दर्शकों तक भी पहुचाई जायेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular