Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsचलती कार पर मिट्टी का घर गिरने से बाल-बाल बचे सवार, कार...

चलती कार पर मिट्टी का घर गिरने से बाल-बाल बचे सवार, कार हुई क्षतिग्रस्त

गावां, गिरिडीह: गावां प्रखण्ड के पिहरा गांव में मंगलवार की चलती कार पर एक मिट्टी का घर गिर गया जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन हताहत की कोई सूचना नही है हालांकि कार पर पांच लोग सवार थे सिर्फ एक व्यक्ति को चोट लगी है।

WhatsApp Image 2022 01 25 at 4.16.48 PM

 

घटना के बाबत बताया गया कि पिहरा निवासी मन्नू कुमार अपने दोस्तों के साथ कोडरमा से पिहरा आ रहा था तभी अचानक पिहरा गांव में सड़क किनारे स्थित मिट्टी का घर कार पर ही गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर सड़क निर्माण कार्य हेतु खुदाई का काम चल रहा था लेकिन इस तरह लापरवाही से काम किया जा रहा था कि मिट्टी का पूरा घर ही गिर गया।

WhatsApp Image 2022 01 25 at 4.16.47 PM

इस घटना के लिए सड़क निर्माण कार्य करवा रहे कर्मियों की लापरवाही बताई जा रही है। घटना से घर वाले और गाड़ी वाले को लाखों का नुकसान हुआ है। साथ ही सड़क पर मलवे के जमाव के कारण खबर लिखे जाने तक आवागमन बाधित था।

RELATED ARTICLES

Most Popular