बरही: सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल चकुरा बरही में सत्र 2022-23 कक्षा नर्सरी से नौ तक की नामांकन हेतु छात्र के लिए 50 सीटें, छात्राएं के लिए 50 सीटें, बीपीएल छात्र-छात्राएं के लिए 20 सीटें सहित कुल 120 सीटें के लिए 13 मार्च समय पूर्वाह्न् 10.30 बजे से 12.30 बजे तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है।
उक्त सभी सीटों पर छात्र-छात्राओं का पंजीकरण प्राप्त हो गयी है। प्राचार्य अनूप सिंह ने बताया कि परीक्षा के दरमियान साथ में आए अभिभावकगण को प्रारंभिक से विद्यालय द्वारा उपलब्धियां, बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास, डिजिटल क्लास एवं पढ़ाने का तरीके भी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा जानकारी दी जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक प्राचार्य अनूप कुमार सिंह एवं निगरानी शुभाशीश पाइन एवं अलोक कुमार होंगे। मौके संजय रविदास, पवन कुमार, पल्लवी कटरियार, सिमी सिंह, शारोन थॉमस, प्रशांत कुमार, सुनील पाण्डेय, नविन कुमार, मुजिबुर रेहमान, लक्ष्मी कुमारी, उषा देवी उपस्थित रहेंगे।