Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsएकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई के शिष्टमंडल ने शिक्षा...

एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई के शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर जताया आभार

Dainik Bharat: एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई के शिष्टमंडल ने सूबे के शिक्षा मंत्री माननीय जगरनाथ महतो से मिलकर सूबे के 65 हजार पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाने, सेवा के स्थायीकरण एवं राज्य कर्मियों के समान कई सुविधा प्रदान करनेवाली नियमावली कैबिनेट से पारित कराने को लेकर आभार व्यक्त किया.

शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी का भी आभार व्यक्त किया. सदस्यों ने माननीय मंत्री को पुस्तक एवं फूलों का गमला भेंट कर सूबे के सभी सहायक अध्यापक की ओर से बधाई देते हुए कहा कि आज 18 वर्षों के संघर्ष ने एक आकार लिया है. शेष रह गए चिर प्रतीक्षित मांग वेतनमान को भी वर्तमान सरकार से बातचीत, साथियों के सहयोग व संघर्ष से प्राप्त करेंगे.

माननीय मंत्री ने सूबे के सभी सहायक अध्यापक को बधाई दी और शिष्टमंडल को भरोसा दिया की जो मांग शेष रह गई हैं उन्हें भी हर हाल में पूरा करेंगे. माननीय मंत्री ने पूरे मनोयोग से सूबे के छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने की भी अपील सहायक अध्यापकों से की. शिष्टमंडल में संजय कुमार दुबे, नारायण महतो, कृष्णा पासवान, जितेंद्र कुमार, छत्रधारी प्रसाद, सुरेश महतो, रमेश प्रजापति शामिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular