- हजारीबाग यूथ विंग सेवा के क्षेत्र में रच रहा है नित नई कीर्तिमान
- सांसद, डीडीसी,जिप अध्यक्ष,पूर्व जिप अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोगों ने बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह
- हजारीबाग यूथ विंग का यह रक्तदान शिविर मानवता की सच्ची सेवा का उदाहरण है। यह पहल समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को मजबूत करेगी :– मनीष जायसवाल
- हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर समाजसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल है। ऐसे प्रयास जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित होते हैं और समाज में सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं :–डीडीसी इश्तियाक अहमद
- रक्तदान महादान है, और यह शिविर मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है :– चंद्र प्रकाश जैन
- हमारा लक्ष्य जरूरतमंदों की सेवा करना है, और यह रक्तदान शिविर उसी संकल्प का हिस्सा है :– करण जायसवाल
हजारीबाग: समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही हजारीबाग यूथ विंग ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया। संगठन द्वारा लक्ष्मी सिनेमा हॉल में 2024-25 का सबसे बड़ा एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 221 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यह शिविर समाज और मानवता की सेवा के प्रति संगठन की निष्ठा और समर्पण का प्रतीक बना। महज कुछ घंटों में ही इतने अधिक रक्तदाताओं का शिविर में पहुंचना और बिना किसी झिझक के रक्तदान करना, अपने आप में एक मिसाल बन गया।
शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि रक्तदान को लेकर लोगों में असाधारण उत्साह और जोश देखने को मिला। सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ी और बड़ी संख्या में रक्तदाता प्रेरित हुए। आयोजन स्थल पर सुबह से ही रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी, और रक्तदान के प्रति उनका समर्पण देखते ही बना।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से उमड़ा जनसैलाब
इस शिविर में न केवल शहरी क्षेत्रों से, बल्कि ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंचे। रक्तदान को लेकर लोगों में इतनी जागरूकता थी कि युवा और महिलाएं सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह दिखाता है कि समाज में सेवा और परोपकार की भावना लगातार बढ़ रही है और लोग मानवीय सहायता के लिए तत्पर हैं।
महिलाओं ने भी निभाई अहम भूमिका
इस रक्तदान शिविर में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने रक्तदान कर यह साबित कर दिया कि समाजसेवा में वे भी किसी से पीछे नहीं हैं। महिला रक्तदाताओं ने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि रक्तदान केवल पुरुषों तक सीमित नहीं, बल्कि महिलाएं भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले सकती हैं।
इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि डीडीसी इश्तियाक अहमद द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रज किशोर जायसवाल, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया।
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत बनकर उभर रहा है। संगठन का यह प्रयास न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए एक मिसाल है।रक्तदान ऐसा महादान है जो किसी जरूरतमंद के जीवनरक्षा के साथ उनके शरीर में लहू बनकर दौड़ते हुए सहयोग करने का सुअवसर प्रदान करता है। उन्होंने हजारीबाग यूथ विंग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मानवता की सेवा के लिए जो आपकी संस्था की जनकल्याणकारी सेवा कार्यों को समाज हमेशा याद रखेगा। लॉट में रक्त संग्रहण कर थैलेसीमिया पीड़ित सहित आपातकाल और अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए संजीवनी का कार्य किया जा रहा है। सांसद श्री जायसवाल ने आयोजक और रक्त संग्रहण में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों तथा एनसीसी कैडेट्स का भी हौसला बढ़ाया ।
रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की
शिविर की शुरुआत समाजसेवी विनीता खंडेलवाल और संस्था के संरक्षक की धर्मपत्नी लता जैन पांड्या ने रक्तदान करके की। इसके बाद हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने रक्तदान किया। इसके बाद बारी-बारी से मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार, पत्रकार प्रमोद खंडेलवाल, नवीन सिन्हा, सत्यनारायण सिंह, सनी देव, चंदन सिंह, नीरज सिन्हा समेत 221 लोगों ने रक्तदान किया।
डीडीसी इश्तियाक अहमद ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर समाजसेवा की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास है। 221 यूनिट रक्त संग्रहित कर संगठन ने यह साबित कर दिया कि जब युवा एकजुट होते हैं, तो बड़े से बड़ा कार्य संभव हो जाता है। रक्तदान, मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, और इस शिविर से कई जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलेगा। मैं हजारीबाग यूथ विंग की पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी यह संगठन इसी तरह समाज के हित में कार्य करता रहेगा। जिला प्रशासन की ओर से इस सराहनीय पहल के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा। हजारीबाग यूथ विंग न केवल रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता, गरीबों के लिए भोजन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा जैसी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस शिविर की अपार सफलता से हजारीबाग यूथ विंग ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाजसेवा के क्षेत्र में वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।
संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि आने वाले समय में भी वे इस तरह के और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे और जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।
संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और समाज में सेवा की भावना को बढ़ावा देना है। 221 यूनिट रक्त संग्रह इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। हम सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों के आभारी हैं और आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखेंगे।
इस रक्तदान शिविर ने समाज में परोपकार, सहयोग और सेवा की भावना को और मजबूत किया है। 221 यूनिट रक्तदान केवल एक संख्या नहीं, बल्कि 221 संभावित जीवन बचाने की उम्मीद है। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब समाज एकजुट होकर नेक कार्यों के लिए आगे बढ़ता है, तो हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।हजारीबाग यूथ विंग का यह प्रयास निश्चित रूप से अन्य संगठनों और व्यक्तियों को भी प्रेरित करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य से जुड़ें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।
कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल,सचिव संजय कुमार, सहसचिव डॉक्टर बी वेंकटेश, उपाध्यक्ष जयप्रकाश खंडेलवाल,विकाश केशरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यक्रम सहसंयोजक रोहित बजाज, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल, अभिषेक पांडे,विकास तिवारी, गुंजन मद्धेशिया, मोहम्मद ताजुद्दीन,प्रणीत जैन,विवेक तिवारी उदित तिवारी,प्रवेक जैन,कुश पांडे,सत्यनारायण सिंह,सनी सिंह सलूजा,कुल्तार सिंह, सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू,सिद्धांत जैन,अनुराग तिवारी,अजीत चंद्रवंशी,शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल के टेक्नीशियन के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सनत सिन्हा सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
वही कार्यक्रम में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि गण के साथ कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग मौजूद हुए जिसमें नरेश खंडेलवाल, पवन खंडेलवाल, गप्पी खंडेलवाल, सत्येंद्र सिंह, सुदेश चंद्रवंशी,आलोक कुमार,हैप्पी कुमार,राजू कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें।