Sunday, December 7, 2025
HomeIndiaअमरीश सिंह और राधा सिंह की भोजपुरी फिल्म "राम जी की कृपा...

अमरीश सिंह और राधा सिंह की भोजपुरी फिल्म “राम जी की कृपा से” का मुहूर्त

अंजलि एंटरटेनमेंट और श्री यश फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”राम जी की कृपा से” का मुहूर्त मुंबई में किया गया। फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जायेगी है। फिल्म में कुल सात गाने है। मोहन राठौर और प्रियंका सिंह की आवाज मे फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जो सभी लोगो को पसंद आएगी।

इस फिल्म के निर्मता चंद्रभूषण तिवारी – नरेश प्रजापति ,निर्देशक राज राजावत ,संगीत भरत चौहान ,लेखक राकेश मिश्रा ,छायांकन कुणाल जेना, सह निर्माता संतोष प्रजापति और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
फिल्म के कलाकार है – अमरीश सिंह,राधा सिंह,अमर राजा,अनुपम अरोड़ा,पूजा प्रजापति,धनंजय ऑटी,अभय झा,अकबर खान,रामाशीष गुप्ता,प्रेम सोनार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular