Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiFMD म्यूजिक पर रिलीज़ हुआ तेरा ही रहा,ज़ारा खान की खूबसूरती से...

FMD म्यूजिक पर रिलीज़ हुआ तेरा ही रहा,ज़ारा खान की खूबसूरती से लबरेज है वीडियो सॉन्ग !

फ़िल्म अभीनेत्री ज़ारा खान का एक नया रोमांटिक वीडियो सॉन्ग कल रिलीज हुआ है। रीलीजिंग के साथ ही इस वीडियो सॉन्ग ने सुर्खियों में जगह बना लिया है । इस रोमांटिक वीडियो सॉन्ग को राजस्थान के सुप्रसिद्ध उम्मेद लेक पैलेस दौसा में शूट किया गया है । इस लोकेशन की भव्यता और विस्तार को डायरेक्टर और डीओपी ने काफी कुशलता से गाने में इस्तेमाल किया है।

राजस्थान के इस उम्मेद पैलेस की खूबसूरती को इस गाने में अच्छे से पिक्चराइज किया गया है । वीडियो सॉन्ग में ज़ारा खान का लुक बेहद रोमांटिक और सिजलिंग अवतार के रूप में सामने निखर कर आया हुआ है । गाने के हर संवाद के साथ ज़ारा की अदायगी ने भी बेहतरीन छाप छोड़ी है और इस वीडियो सॉन्ग में हर एक्सप्रेशन खुलकर सामने आए हुए हैं । ज़ारा खान के साथ इस वीडियो सॉन्ग तेरा ही रहा में सुप्रसिद्ध मॉडल , अभिनेता इमरान नज़ीर खान नजर आ रहे हैं । इन दोनों की जोड़ी के ऊपर फिल्माया गया यह सॉन्ग बहुत खूबसूरत बन पड़ा है और इसे देखने के बाद ऐसी अनुभूति हो रही है कि इन दोनों ने इस गाने के लिए लंबे समय से तैयारियां कर रखी थी । हर स्टेप को कुशलता से परफॉर्म किया गया है और गीत संगीत भी बेहतरीन बना हुआ है । गीत के बोल काफी उम्दा हैं और लेखक ने ऐसा कल्पनालोक दर्शाया है कि जिसमें अभिनेता खो जाते हैं और यह अदा इस गाने की भव्यता में चार चांद लगा देते हैं ।

फ़िल्म मेकर्स डेन प्रोडक्शन्स के बैनर तले बने इस वीडियो सांग के निर्माता हैं रमेश भंडारी, इसके डॉयरेक्टर व कोरोयोग्राफर हैं सोनम शाह, क्रिएटिव डॉयरेक्टर हैं राज कपूर एंड राजेन्द्र बैरवा। इस गाने के बोल लिखे हैं प्रशांत बारस्कर व इन्हें संगीत से सजाया है शांतनू बरडॉक ने , जिन्हें सुरों में पिरोया है विशाल प्रकाश और वैशाली विजय ने । इस गाने के डीओपी हैं गिफ्टी मेहरा । FMD म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है । यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular