नोएडा, 17 जनवरी 2026: नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (NIU) ने अपना दो दिवसीय कल्चरल फेस्ट ‘तत्व 2026’ आयोजित किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और कला प्रदर्शित की। दूसरे दिन लोकप्रिय पंजाबी गायक सुख-ई ने अपनी जोशीली परफॉर्मेंस दी, जिससे उत्सव का माहौल और भी रोमांचक हो गया।
कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत सम्मान समारोह से हुई। इस दौरान रजिस्ट्रार एवं वाइस चांसलर प्रो. उमा भारद्वाज को सम्मानित
किया गया। इसके बाद प्रो. पी.के. तोमर ने डीन एकेडमिक्स प्रो. तान्या को सम्मानित किया। वहीं इवेंट कॉर्डिनेटर मिस खुशबू द्वारा प्रो. पी.के. तोमर का सम्मान किया गया। इसके बाद छात्रों ने नृत्य और अन्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे कार्यक्रम और भी आकर्षक बन गया।
इस अवसर पर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. उमा भारद्वाज ने कहा,
“तत्व 2026 छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा को मंच देने वाला कार्यक्रम है। ऐसे आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें विश्वविद्यालय से जुड़ाव का अनुभव कराते हैं।”
कार्यक्रम के दूसरे दिन माहौल और भी जोशीला रहा। डीजे म्यूजिक के साथ दिन की शुरुआत हुई। इसके बाद जाने-माने पंजाबी गायक सुख-ई विल ने मंच पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी और छात्रों को अपने साथ पूरी तरह एंगेज किया। उनके गानों पर छात्र झूमते, गाते और नाचते नजर आए। कार्यक्रम का समापन डीजे सत्र के साथ हुआ और ‘तत्व 2026’ सभी के लिए यादगार बन गया।

